WAVES SUBMIT 2025: मुंबई अपने पहले WAVES शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए तैयार
मुंबई 1 से 4 मई तक पहले विश्व ऑडियो-विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन WAVES 2025 की मेजबानी करेगा। इस आयोजन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। सम्मेलन में 30 से अधिक देशों के कलाकार, निर्माता और तकनीकी विशेषज्ञ भाग लेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर (Jio World Convention Centre) में WAVES 2025 यानी विश्व ऑडियो-विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। यह सम्मेलन 1 से 4 मई तक आयोजित होगा और इसे सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस चार दिवसीय आयोजन का उद्देश्य भारत को मीडिया, मनोरंजन और डिजिटल नवाचार के वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करना है। इसका मुख्य विषय है: “क्रिएटर्स और देशों को साथ में जोड़ना”।
WAVES 2025 में फिल्म, ओटीटी, गेमिंग, कॉमिक्स, डिजिटल मीडिया, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, प्रसारण और उभरती तकनीकों को एक मंच पर लाया जाएगा। इसमें 30 से अधिक देशों के प्रतिनिधि और मीडिया उद्योग से जुड़ी प्रमुख हस्तियां हिस्सा लेंगी।
सम्मेलन की शुरुआत एक हाई-प्रोफाइल पैनल चर्चा “लीजेंड्स एंड लेगेसीज: द स्टोरीज दैट शेप्ड इंडियाज सोल” से होगी, जिसमें अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी सहित कई प्रतिष्ठित कलाकार शामिल होंगे। इस सत्र का संचालन अभिनेता अक्षय कुमार करेंगे।
इस आयोजन का एक विशेष आकर्षण “वाह उस्ताद” नामक नई पहल है, जिसे भारतीय शास्त्रीय और अर्ध-शास्त्रीय संगीत को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से ‘क्रिएट इन इंडिया चैलेंज’ के तहत मार्च 2025 में लॉन्च किया गया था। यह पहल उभरती संगीत प्रतिभाओं की खोज और उन्हें राष्ट्रीय मंच देने का एक सांस्कृतिक अभियान है। देशभर से हुए ऑडिशनों और प्रतियोगिताओं के बाद चुने गए शीर्ष 6 फाइनलिस्ट WAVES के सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगे। मिस्र की कलाकार करीमन इब्राहिम भी देशभक्ति गीतों की एक विशेष पेशकश करेंगी।
संगीत और संस्कृति को समर्पित WAVES 2025 में एम.एम. कीरवानी के नेतृत्व में भव्य ऑर्केस्ट्रा प्रस्तुत किया जाएगा, वहीं श्रेया घोषाल और शंकर महादेवन ‘Waves of India’ एल्बम का शुभारंभ करेंगे। शरद केलकर के निर्देशन में ‘संकल्प: द रिजॉल्व’ जैसी प्रस्तुतियां और प्रसून जोशी व पेपॉन जैसे कलाकारों की सूफी, ग़ज़ल और लोक रचनाएं भी देखने को मिलेंगी।
प्रसार भारती ने ‘WAVES’ ओटीटी प्लेटफॉर्म किया लॉन्च
मार्शल आर्ट्स में केरल का कलारीपयट्टू और महाराष्ट्र का दंडपट्टा, साथ ही श्रीलंका का वेस डांस, मिस्र का अल-तनौरा, मलेशिया का जैपिन और मेक्सिको की धुनों जैसे अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक प्रदर्शन भारत की विविधता को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करेंगे। इस आयोजन में भारतीय और अंतरराष्ट्रीय कलाकारों के साथ बॉलीवुड गायक किंग और डीजे एलन वॉकर जैसे कलाकार भी भाग लेंगे।
क्रिएट इन इंडिया चैलेंज- सीजन 1 ने विश्व ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) से पहले गति पकड़ी