Chinese App Ban:267 चीनी ऐप पर भारत का डिजिटल सर्जिकल स्ट्राइक
भारत और चीन की सेनाओं के बिच गलवान घाटी झड़प के बाद दोनों देशों के रिस्ते खराब हुए हैं। भारत लगातार चीनी ऐप (Chinese App Ban) को बैन करने में जुटा हुआ है। आज भारत ने चीनी ऐप पर तीसरी डिजिटल सर्जिकल स्ट्राइक की। तीसरी डि़जिटल सर्जिकल स्ट्राइक में 43 चीनी ऐप को बैन कर दिया गया। इन 43 ऐपों को बैन करने का कारण सुरक्षा से जुड़े विषयों को बताया गया।
Ministry of Electronics and Information Technology, GoI (@GoI_MeitY) issued an order today under section 69A of the Information Technology Act blocking access to 43 mobile apps in India.
More details – https://t.co/l9pwJKk3un@PIB_India @MeityPib @rsprasad @SanjayDhotreMP
— Ministry of Electronics & IT (@GoI_MeitY) November 24, 2020
चीनी ऐप पर तीसरी सर्जिकल स्ट्राइक-
केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 25 नवंबर को 43 और चीनी मोबाइल एप्लिकेशन (Chinese App Ban) पर प्रतिबंध लगा दिया है। इन प्रतिबंधित ऐप में ऑनलाइन शॉपिंग ऐप अलीएक्सप्रेस, वीडियो शेयरिंग ऐप स्नैक वीडियो और बिजनेस कार्ड रीडर कैमकार्ड शामिल हैं। मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि यह कदम भारत की संप्रभुता, अखंडता और सुरक्षा के हित में उठाया गया है।
देश में अब तक 267 चीनी ऐप बैन-
25 नवंबर को प्रतिबंधित 43 चीनी ऐप सहित कुल 267 चीनी ऐप को अभी तक बैन किया जा चुका है। जून में, केंद्र ने 59 ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिसमें मुख्या रुप से टिकटोक और अलीबाबा का यूसी ब्राउज़र ऐप शामिल था। इसके बाद, भारत ने 47 और चीनी ऐप पर बैन लगा दिया था। सितंबर में, गेमिंग ऐप PUBG और Baidu सहित 118 और ऐप को देश में बैन कर दिया गया था।
Diego Maradona: इस बिमारी की वजह से नहीं रहे फुटबॉल दिग्गज माराडोना
आत्मनिर्भर भारत की तरफ बढ़ते कदम-
भारत की इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में ज्यादातर चीन का ही दब दबा रहा है। यहां पर बेचे जानी वाली हर एक दूसरी चीज मेड इन चाइना होती है। पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को बल देने के लिए विदेशी ऐप का बैन होना एक अवसर के रुप में भी देखा जा रहा है। इस समय देश के तमाम युवाओं के पास अवसर है कि वो इन बैन हो रही ऐप की जगह स्वदेशी एप बनाएं और देश को आत्मनिर्भर होने में मदद करें।
Diesel की कीमतों में हुई कटौती, जानें आज का नया रेट