स्मार्टफोन

Vivo S12 Pro: धूम मचाने आ रहा है Vivo का एक और स्मार्टफोन, इस दिन होगा लॉन्च, जानें कीमत

Vivo S12 Pro में डुअल सेल्फी कैमरा देखने को मिला है। सेल्फी कैमरा के साथ डुअल एलईडी फ्लैश भी मिलेगा। इसके अलावा, टीज़र से यह भी पता चलता है कि Vivo S12 Pro में 108MP ट्रिपल-कैमरा सेटअप मिलेगा।

चीनी टेक कंपनी Vivo एक और स्मार्टफोन सीरीज (Vivo S12 Series) लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी इस सीरीज के तहत Vivo S12 और Vivo S12 Pro को मार्केट में पेश कर सकती है। इन दोनों स्मार्टफोन को 22 दिसंबर को लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, इनको लेकर कई लीक भी सामने आ चुके हैं। वीवो S12 के फीचर्स और कीमत के बारे में पहले चाइना टेलीकॉम की लिस्टिंग में पता चला था। अब, कंपनी ने ऑफिशियल लॉन्च से पहले खुद इन दोनों स्मार्टफोन का डिजाइन पेश किया है।

कंपनी द्वारा जारी किए गए टीज़र में वीवो S12 Pro में डुअल सेल्फी कैमरा देखने को मिला है। सेल्फी कैमरा के साथ डुअल एलईडी फ्लैश भी मिलेगा। इसके अलावा, टीज़र से यह भी पता चलता है कि Vivo S12 Pro में 108MP ट्रिपल-कैमरा सेटअप मिलेगा। कंपनी इस सीरीज को चीन में 22 दिसंबर को लॉन्च कर सकती है। आइए एक नजर डालते हैं वीवो S12 Pro के फीचर्स और कीमत पर…

Vivo S12 Pro संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशन-
रिपोर्ट के मुताबिक Vivo S12 Pro में OLED डिस्प्ले मिलेगा। जो फुल एचडी+ रेजोल्यूशन और हाई रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। पावर के लिए इसमें ऑक्टा-कोर डाइमेंशन 1200 प्रोसेसर मिल सकता है। डिवाइस में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4200mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है। वीवो S12 प्रो को ओशन यूआई के साथ लॉन्च किया जा सकता है। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक का सपोर्ट होगा।

Vivo S12 Pro कैमरा फीचर्स-
कैमरा की बात करें तो स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेंसर मिलेगा। सामने की ओर 50 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड वाला ड्यूल सेल्फी कैमरा मिलेगा।

Amazon Prime Video पर 1 जनवरी से शुरू हो रही है ये खास सर्विस, Hotstar और Sony live को होगी दिक्कत

Vivo S12 Pro की कीमत-
वीवो S12 Pro की कीमत CNY 3,000 यानी 35,300 रुपए हो सकती है। दूसरी ओर, 8 जीबी रैम मॉडल के लिए वीवो S12 की कीमत CNY 2,999 यानी 35,700 रुपए रखी जा सकती है। जबकि इसके 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वाले टॉप-एंड मॉडल की कीमत CNY 3,339 यानी 39,700 रुपए हो सकती है।

Samsung Galaxy S21 FE: 32MP फ्रंट कैमरा के साथ जल्द लॉन्च सैमसंग का ये जबरदस्त स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

close
Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े

संबधित खबरें

Back to top button