क्रिकेट

टी20 विश्व कप में आज भारत बनाम न्यूजीलैंड, जाने यहां संभावित Dream11 और Playing11

आज भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 विश्व कप (IND vs NZ Today Match ) का 28वां मैच है। दोनों ही टीम पाकिस्तान (Pakistan) के हाथों अपना पहला मैच हार चुकी हैं। जिससे दोनों ही टीमों के सामने विश्व कप में वापसी को लेकर एक बड़ा प्रश्न होगा।

आज भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 विश्व कप (IND vs NZ Today Match ) का 28वां मैच है। दोनों ही टीम पाकिस्तान (Pakistan) के हाथों अपना पहला मैच हार चुकी हैं। जिससे दोनों ही टीमों के सामने विश्व कप में वापसी को लेकर एक बड़ा प्रश्न होगा। भारत की टीम (Indian Cricket Team) भी न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में हार का बदला लेने की पूरी कोशिश करेगी। न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) की बात करें तो यह टीम अक्सर संकट की स्थिति में भारत से कभी नहीं हारी है।

टी20 विश्व कप भारत बनाम न्यूजीलैंड Dream11-

भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमों में कमाल के खिलाड़ी हैं। ज्यादातर खिलाड़ियों ने आईपीएल के दौरान अपना जलवा भी दिखाया है। IND vs NZ Dream11 Team की बात करें इसमें आपको सबसे पहले विकेटकीपर के रुप में ऋषभ पंत को रखना चाहिए। वजह है उनका फॉर्म में होना। विकट के पीछे रन रोकने के साथ ही वो अपने बल्ले से टीम के लिए एक अच्छा रन भी बना रहे हैं। बल्लेबाजी में आपको मार्टिन गप्टिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा और केन विलियमसन को जगह देनी चाहिए। क्योंकि ऐसी पूरी उम्मीद है कि इस मैच में रोहित शर्मा अपने बल्ले से जरुर वापसी करेंगे। तो वहीं तीनों खिलाड़ी पहले से ही फॉर्म मे हैं। ऑलराउंडर के रुप में रवींद्र जडेजा और मिशेल सेंटनेर की जोड़ी आपके ड्रीम ग्यारह की टीम को मजबूत कर देगी। गेंदबाजी के लिए आप टिम साउदी, मोहम्मद शमी, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह को रख सकते हैं। इन खिलाड़ियों की गेंदबाजी मैच के रुख को पलट सकती है।

इन ग्यारह खिलाड़ियों के साफ आज उतर सकता है भारत-

भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ कोई भी गलती नहीं करना चाहेगा। विश्व कप में बने रहने के लिए हर हालात में भारत यह मैच अपने नाम करना चाहेगा। इसलिए आज आपको संभावित केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (सी), ईशान किशन (Ishan Kishan), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और वरुण चक्रवर्ती।

Seemapuri Fire में एक घर के चार सदस्यों की मौत

इन ग्यारह खिलाड़ियों के साथ उतर सकता है न्यूजीलैंड-

विश्व कप में पहली जीत के लिए न्यूजीलैंड की टीम बेताब है। इसके लिए यह टीम एक बार फिर से मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, केन विलियमसन (कप्तान), डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी और ट्रेंट बोल्ट इन ग्यारह खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती है।

देश के खिलाफ षड्यंत्र में शैफी शाह, मुज्जफर अहमद, तालिब और मुस्तफाक को हुई जेल

कब, कहां और कितने बजे होगा भारत बनाम न्यूजीलैंड का मैच-

आज का यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा और दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के माध्यम से किया जाएगा और इसे डिज्नी + हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा। जहां दर्शक घर बैठे मैच का लुफ्त उठा सकेंगे।

close
Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े

संबधित खबरें

Back to top button