‘लाल टोपी’ और ‘रेड अलर्ट’ को लेकर भीड़े पीएम मोदी और अखिलेश यादव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गोरखपुर में विपक्ष को जमकर नीचा दिखाया। पीएम मोदी ने इस दौरान 'लाल टोपी' को लेकर एक बयान भी दिया। जिसका अब जवाब सपा प्रमुख अखिलेश यादव (SP Akhilesh Yadav) ने दे दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गोरखपुर में विपक्ष को जमकर नीचा दिखाया। पीएम मोदी ने इस दौरान ‘लाल टोपी’ को लेकर एक बयान भी दिया। जिसका अब जवाब सपा प्रमुख अखिलेश यादव (SP Akhilesh Yadav) ने दे दिया है। अखिलेश यादव ने लाल टोपी पहनने वाले लोगों को भाजपा के लिए ‘रेड अलर्ट’ बताया है। उनका कहना है कि यही लाल टोपी वाले लोग ही भाजपा को अगले यूपी विधानसभा चुनाव में सत्ता से बेदखल करेंगे।
पीएम मोदी ने किया था लाल टोपी पर हमला-
गोरखपुर में सभा को संबोधित करते समय पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा, “आज, पूरा यूपी अच्छी तरह से जानता है कि लाल टोपी पहनने वालों को लाल बत्ती की चिंता है और उन्हें आपके दर्द और दुखों की परवाह नहीं है। लाल टोपी वाले लोग चाहते हैं कि सत्ता में घोटाले हों, अपनी तिजोरी भरें, अवैध रूप से हड़पने में लिप्त हों और माफिया को पूरी आजादी दें।” पीएम मोदी के इस हमले का अब अखिलेश ने जवाब दिया है।
पीएम मोदी को अखिलेश का जवाब-
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री मोदी के हमले का बखूबी जवाब दिया है। अखिलेश यादव ने कहा, “भाजपा के लिए ‘रेड एलर्ट’ है महंगाई का; बेरोज़गारी-बेकारी का; किसान-मज़दूर की बदहाली का; हाथरस, लखीमपुर, महिला व युवा उत्पीड़न का; बर्बाद शिक्षा, व्यापार व स्वास्थ्य का और ‘लाल टोपी’ का क्योंकि वो ही इस बार भाजपा को सत्ता से बाहर करेगी। लाल का इंक़लाब होगा, बाइस में बदलाव होगा!”
भाजपा के लिए ‘रेड एलर्ट’ है महंगाई का; बेरोज़गारी-बेकारी का; किसान-मज़दूर की बदहाली का; हाथरस, लखीमपुर, महिला व युवा उत्पीड़न का; बर्बाद शिक्षा, व्यापार व स्वास्थ्य का और ‘लाल टोपी’ का क्योंकि वो ही इस बार भाजपा को सत्ता से बाहर करेगी।
लाल का इंक़लाब होगा
बाइस में बदलाव होगा! pic.twitter.com/NPDAGzzjIi— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 7, 2021
दुल्हे की इस करतूत पर दुल्हन के घरवालों ने जमकर की पिटाई