E-Amrit Portal देश के भविष्य की तरफ सरकार का बड़ा कदम
यूनाइटेड किंगडम के ग्लासगो में चल रहे COP26 शिखर सम्मेलन में केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) पर एक वेब पोर्टल `ई-अमृत`(E-Amrit Portal) लॉन्च किया।
यूनाइटेड किंगडम के ग्लासगो में चल रहे COP26 शिखर सम्मेलन में केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) पर एक वेब पोर्टल `ई-अमृत`(E-Amrit Portal) लॉन्च किया। नीति आयोग के अनुसार, ई-अमृत इलेक्ट्रिक वाहनों पर सभी सूचनाओं के लिए वन-स्टॉप डेस्टिनेशन के रूप में काम करेगा। देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने, उनकी खरीद, निवेश के अवसरों, नीतियों और सब्सिडी के बारे में जानकारी देगा। इसी के साथ ही इलेक्ट्रिक वाहन को लेकर लोगों में फैले झूठे प्रचार पर भी अंकुश लगाएगा।
इन दो देशों में हुआ ई-अमृत पोर्टल लॉन्च-
ई-अमृत पोर्टल को यूके सरकार के साथ सहयोगात्मक ज्ञान विनिमय कार्यक्रम के तहत नीति आयोग द्वारा विकसित और होस्ट किया गया है। यह यूके-भारत संयुक्त रोडमैप 2030 का एक हिस्सा है जिस पर दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने हस्ताक्षर किए हैं। पोर्टल के लॉन्च में यूके के हाई-लेवल क्लाइमेट एक्शन चैंपियन निगेल टॉपिंग और नीति आयोग के सलाहकार सुधेंदु ज्योति सिन्हा ने भाग लिया।
इलेक्ट्रिक भविष्य की ओर भारत ने उठाए कदम-
हाल ही में भारत ने परिवहन के डीकार्बोनाइजेशन और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को अपनाने से इलेक्ट्रिक भविष्य की ओर बदलाव में तेजी लाने के लिए कई पहल किए हैं। फेम और पीएलआई जैसी योजनाएं ईवीएस को जल्दी अपनाने के लिए एक पारिस्थितिकी तंत्र बनाने में विशेष रूप से महत्वपूर्ण रही हैं।
इलेक्ट्रिक वाहन को मिली स्पेशल सब्सिडी-
विभिन्न भारतीय राज्यों ने अपनी इलेक्ट्रिक वाहन नीतियां शुरू की हैं जिनमें इलेक्ट्रिक टू, थ्री- और फोर-व्हीलर्स की खरीद के लिए सब्सिडी शामिल है। राज्यों ने इलेक्ट्रिक वाहनों को पंजीकरण शुल्क और रोड टैक्स से भी छूट दी है। राजधानी अपनी इलेक्ट्रिक वाहन नीति को सफलतापूर्वक लागू करने में अग्रणी रही है। शहर ने पिछले कुछ महीनों में इलेक्ट्रिक वाहनों के पंजीकरण में तेजी देखी है और अब अपनी नीति से सब्सिडी का लाभ वापस ले लिया है।
क्या है ‘वन नेशन वन लेजिस्लेटिव प्लेटफॉर्म’ जिसकी पीएम मोदी ने खुद की पैरवी
ई-अमृत पोर्टल पर मिलेंगी आपको ये सुविधाएं-
देश में लॉन्च हुए इस पोर्टल पर आपको देश में सरकार और इलेक्ट्रिक वाहनों से जुड़ी सभी पॉलिसी को बारे में जानने का मौका मिलेगा। यहां पर आप यह जान सकते हैं कि आपके राज्य में इलेक्ट्रिक वाहन खरीद पर टैक्स छूट, चार्जिंग मैप कितना और कहां-कहां है। ऐसी तमाम जानकारी आपको इस पोर्टल पर केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही है।