उत्तर प्रदेशराज्य

गौ-तस्कर जावेद का हुआ एनकाउंटर, 25 हजार का था सिर पर इनाम

उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर जिले में पुलिस और बदमाशों बीच मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ थाना स्याना क्षेत्र में हुई। जहां बाइक सवार दो बदमाशों ने पुलिस वालों पर गोली चलाकर भागने का प्रयास किया।

उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर जिले में पुलिस और बदमाशों बीच मुठभेड़ (Bulandshahr Encounter) हुई। यह मुठभेड़ थाना स्याना क्षेत्र में हुई। जहां बाइक सवार दो बदमाशों ने पुलिस वालों पर गोली चलाकर भागने का प्रयास किया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। जिसमें एक बदमाश के पैर पर गोली लगी। दूसरा बदमाश रात के समय में अंधेरा का फायदा उठा भागने में कामयाब रहा। जिस बदमाश के पैर पर गोली लगी उसका नाम जावेद है।

बदमाश जावेद के नाम दर्ज हैं 32 मुकदमे-

बदमाश जावेद उर्फ जाविद के नाम प्रदेश के कई पुलिस थानों में कुल 32 मुकदमे दर्ज हैं। जावेद एक कुख्यात गौकश/पशु चोर/लुटेरा है। इसके ऊपर पुलिस की तरफ से 25 हजार का इनाम रखा गया था। जिसे अब थाना स्याना पुलिस द्वारा मुठभेड़ के उपरांत घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया है। बदमाश के पास से बाइक, अवैध असलाह, कारतूस आदि बरामद किए गए हैं।

अब बोली से नहीं गोली से अफगानिस्तान में होगी प्रदर्शनकारियों से बात, देखिए वीडियो

गैंगस्टर एक्ट के तहत होगी बदमाश जावेद के खिलाफ कार्रवाई-

गिरफ्तार बदमाश जावेद के खिलाफ अब यूपी पुलिस गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करेगी। जावेद के खिलाफ गौतम बुद्ध नगर और हापुड़ में भी मुकदमे दर्ज हैं। अब पुलिस बदमाश का इतिहास खंगाल रही है। ताकि उसे उसके किए की सजा सही से दिलाई जा सके। फरार जावेद के साथी की तलाश जारी है। ताकि उसे भी गिरफ्तार किया जा सके।

आजमगढ़ से 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, एनकाउंटर में लगी गोली

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button