टेक्नोलॉजी

Google की Digital Strike, नई Policy से Tinder, Omegle जैसे 15 ऐप्स इस तारीख से हो जाएंगे बंद

Google अपने यूजर्स को सेफ प्लेस की तरफ ले जाना चाहता है। जहां गूगल का इस्तेमाल कर रहे लोगों का किसी भी तरह का शोषण ना हो। इस बात को ध्यान में रखते हुए गूगल ने अब अपनी पॉलिसी में बदलाव कर दिया है।

Google अपने यूजर्स को सेफ प्लेस की तरफ ले जाना चाहता है। जहां गूगल का इस्तेमाल कर रहे लोगों का किसी भी तरह का शोषण ना हो। इस बात को ध्यान में रखते हुए गूगल ने अब अपनी पॉलिसी में बदलाव कर दिया है। ये बदलाव 1 सितंबर से लागू होंगे। इन बदलावों की वजह से कई पॉपुलर ऐप पर तलवार लटक रही है। इन ऐप में TINDER से लेकर OMEGLE ऐप के नाम शामिल हैं। इन ऐप के माध्यम से ऑनलाइन लोग एक दूसरे से डेटिंग के लिए मिलते हैं।

अडल्ट कंटेंट के खिलाफ आई Google की ये नई पॉलिसी-

किसी भी ऐप के लिए Google एक बहुत बड़ा प्लैटफॉर्म है। इस प्लैटफॉर्म के माध्यम से ब्रांड रातों रात चमक उड़ते हैं। इसका एक कारण गूगल के अपने करोड़ों में ग्राहक का होना है। अब उन्ही ग्राहकों की सुरक्षा ने लिए गूगल ने ये कदम उठाया है। जिससे “Sugar Daddy” प्रकार के ऐप्स अब 1 सितंबर से Play Store से हटा दिए जाएंगे। Google की नई पॉलिसी के अनुसार एक सिंतबर से “यौन सामग्री पर, विशेष रूप से पैसे चार्ज करने वाले यौन संबंधों से जुड़े ऐप्स को प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। 1 सितंबर से आप सभी कुछ डेटिंग ऐप्स जोकि Play Store पर कई मिलियन बार डाउनलोड किए जा चुके हैं उन्हे इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।

कल से इतनी मंहगी हो जाएगी Toyota Innova Crysta, हो सके तो आज ही खरीद लें

Google New Policy banning 15 apps
Photo Source: Social Media

ये 15 ऐप्स Play Store से हो सकती हैं खत्म-

गूगल की पॉलिसी बदलने के बाद कई ऐप्स हैं जिन्हे आप खुद इस्तेमाल करते होंगे लेकिन अब नहीं कर सकेंगे। इन ऐप्स में Tinder, MEETME, BUMBLE, LIVEME, ASK.FM, GRINDR, TIKTOK, SNAPCHAT, SKOUT, BADOO, KIK, WHISPER, YUBO, OMEGLE, LIKEE जैसे ऐप्स शामिल हैं। क्योंकि ये सभी ऐप्स साफ तौर पर डेटिंग ऐप्स की कैटगरी में आती हैं। इन ऐप्स को “Sugar Daddy Apps” भी कहा जाता है।

विश्व की नंबर एक इस भारतीय खिलाड़ी के पिता अभी भी चलाते हैं ऑटो रिक्शा

Sugar Daddy शब्द क्या होता है-

“शुगर डैडी” शब्द का प्रयोग उस रिश्ते को बताने के लिए किया जाता है जिसमें एक आदमी अपने से कम उम्र के किसी व्यक्ति को फेवर, रिलैक्स और सेक्स के लिए पैसे या किसी सामान की पेशकश करता है। पहले इस तरह की ऐप Google के लिए कोई समस्या नहीं लगती थीं, लेकिन अब ऐसी ऐप्स भारी संख्या में जन्म ले रही हैं। जिससे आज का युवा ऐसी चीजों को लेकर जानकारी के बिना बर्बादी की तरफ निकल रहा है। इन सब से बचने और बचाने के लिए ऐसा किया जा रहा है।

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button