दुनिया

Russia और Ukraine के बीच जंग का 11वां दिन

रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच 11वें दिन भी युद्ध जारी (Russia vs Ukraine) है। इन 11 दिनों में रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर कब्जा कर लिया है।

रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच 11वें दिन भी युद्ध जारी (Russia vs Ukraine) है। इन 11 दिनों में रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर कब्जा कर लिया है। इस बीच रूस के अधिकारियों ने बताया कि 69 यूक्रेनी विमानों को जमीन पर और 21 को हवा में नष्ट कर दिया गया है।

यूक्रेन के शहरों पर गोलीबारी जारी-

रूस और यूक्रेन के बीच तनाव हर दिन नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है। आए दिन यूक्रेन में रूसी आक्रमण तेज हो रहा है। रिपोर्टों के अनुसार, दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम भी टूट गया है, क्योंकि रूसी सेना ने यूक्रेनी शहरों पर अपनी गोलाबारी जारी रखी है।

कोई भी नागरिक नही है हमारा निशाना- रूस

रूस ने कहा है कि वे किसी भी नागरिक क्षेत्र (Russia vs Ukraine) को निशाना नहीं बना रहे हैं। बता दें कि मीडिया रिपोर्ट और यूक्रेन के नागरिकों के सोशल मीडिया अपडेट कुछ और ही दावा कर रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र ने यह भी कहा है कि यूक्रेन में मारे गए नागरिकों की संख्या 350 को पार हो गई है।

10 दिनों में Russia ने Ukrain को बना दिया खंडहर, देखिए ये तस्वीर

टूट गया संघर्ष विराम-

इस बीच रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष विराम भी कई शहरों में टूटा। क्योंकि इस दौरान मारियुपोल शहर में गोलाबारी जारी रही, जहां यूक्रेनी सेना नागरिकों को निकालने के लिए अभियान जारी रखे हुए थी।

PNB खाताधारकों की बल्ले-बल्ले! अपने ग्राहकों को दे रहा मस्त ऑफर, जानिए कैसे?

रूस सीमा की तरफ बढ़ रहे भारतीय नागरिक-

इस बीच अपनी जान बचा कर यूक्रेन छोड़ भाग रहे लोगों के ऊपर एक भारी संकट है। यूक्रेन में फंसे कई भारतीय छात्रों ने फैसला किया है कि वे देश के मौजूदा युद्धग्रस्त राज्य से बचते हुए रूसी सीमा की ओर चले। ऐसा इसलिए क्योंकि जंग के बीच खाने पीने की समाग्री भी अब लोगों के पास से खत्म होने लगी है। ऐसे में भूख भी एक संकट के रुप में देखी जा सकती है। रूस से सरक्षण को लेकर भारतीय लोगों का काफी उम्मीद है।

close
Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े

संबधित खबरें

Back to top button