स्मार्टफोन

Vivo Y15s: 5000mAh बैटरी, के साथ सस्ता स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत

चीनी मोबाइल मेकिंग कंपनी वीवो ने भारतीय बाज़ार में एक और लेटेस्ट और सस्ता स्मार्टफोन लांच कर दिया है। कंपनी ने अपने Y-सीरीज के तहत Vivo Y15s (2021) को इंडिया में पेश किया है।

चीनी मोबाइल मेकिंग कंपनी वीवो ने भारतीय बाज़ार में एक और लेटेस्ट और सस्ता स्मार्टफोन लांच कर दिया है। कंपनी ने अपने Y-सीरीज के तहत Vivo Y15s (2021) को इंडिया में पेश किया है। ये मोबाइल फ़ोन कंपनी का बजट स्मार्टफोन है जोकि पिछले साल सिंगापुर में लॉन्च किया गया था। फीचर्स की बात करें तो इस फ़ोन में आपको डुअल कैमरा और 5000mAh बैटरी की बड़ी बैटरी देखने को मिल जाती है। ये डिवाइस गूगल केAndroid Go एडिशन पर ऑपरेट करता है। साथ ही फोन को दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। ऐसे में इस बजट स्मार्टफोन को Redmi 10 Prime और Moto E40 से कड़ी टक्कर मिल सकती है।

Vivo Y15s की कीमत और उपलब्धता (Vivo Y15s Price in India And Availability)-

वीवो Y15s की कीमत की बात करें तो इंडियन मार्केट में इसकी कीमत 10,990 रुपए हैं, जबकि इसकी MRP 13,990 रुपए हैं। यह फोन 3GB RAM + 32GB स्टोरेज के सिंगल वेरिएंट में आता हैं। कलर ऑप्शन्स में मिस्टिक ब्लू और वेव ग्रीन मिल जाते हैं। इस फ़ोन को Vivo India E-Store के अलावा देश के ऑफ लाइन रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। इस फोन के पहली सेल शुक्रवार से शुरू हो चुकी है। आपको बता दें साल 2015 में लॉन्च किए गए Vivo Y15S से ये लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo Y15s थोड़ा अलग है। Vivo Y15s को पिछले साल नवंबर में SGD 179 यानि लगभग 10,000 रुपए में पेश किया गया था। जिसमें इसका 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज का सिंगल वेरिएंट लांच हुआ था।

Vivo Y15s के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन-

वीवो Y15s एक डुअल नैनो सिम सपोर्ट के साथ आता है जो एंड्रॉयड 11 के Go edition पर चलता है। टॉप पर इसमें फनटच ओएस 11.1 की कस्टम स्किन दी गई है। फोन में 720×1,600 पिक्सल के साथ 6.51 इंच की एचडी+ IPS डिस्प्ले मिलता है। जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है।

Vivo Y15s Specification in India-

प्रोसेसर और स्टोरेज फीचर्स-

परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में MediaTek Helio P35 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जिसे 3 जीबी रैम के साथ जोड़ा गया है। स्टोरज के लिहाज से फोन में 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे डेडीकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा फीचर्स-

फोन में डुअल कैमरा है जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर शामिल हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिलता है जिसमें f/2.0 लेंस है।

Motorola Edge 30 Pro: भारत में कितनी होगी इस फोन की कीमत यहां जानें

कनेक्टिविटी फीचर्स-

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, डुअल बैंड Wi-Fi, Bluetooth v5.0, GPS/ A-GPS, FM radio, Micro-USB पोर्ट का ऑप्शन मिल जाता है। वीवो के इस फोन में एक्सिलरोमीटर, एम्बियंट लाइट और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी मिलते है। सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

OnePlus Nord CE 2 5G: ब्रांड का सस्ता 5G स्मार्टफोन आज होगा लॉन्च, जानें कीमत

बैटरी फीचर्स-

पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है और इसके साथ ही 10W चार्जिंग सपोर्ट करने वाला चार्जर मिलता है। फोन का डायमेंशन 63.96×75.2×8.28mm और वजन 179 ग्राम है।

close
Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े

संबधित खबरें

Back to top button