स्मार्टफोन

120W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च होगा Redmi K50 Gaming Edition!

Redmi ने आधिकारिक तौर पर ऐलान किया है कि Redmi K50 डिवाइस में 4,700mAh की बैटरी और Double VC Cooling System मिलेगा। इसके साथ कंपनी ने सीरीज़ के अगले महीने लॉन्च की भी पुष्टि की है।

Xiaomi Redmi K50 सीरीज के तहत चार नए स्मार्टफोन अगले महीने यानी फरवरी में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस सीरीज के अंदर Redmi K50, Redmi K50 Pro, Redmi K50 Pro+ और Redmi K50 Gaming स्मार्टफोन लॉन्च हो सकते है। ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक इस सीरीज के तहत Redmi K50 Gaming Edition की जानकारी समाने आई है। इस रिपोर्ट में इस फोन की लिस्टिंग Geekbench 5, TENAA और 3C वेबसाइट पर स्पॉट कि गई है। ऐसे में इस स्मार्टफोन के कुछ प्रमुख फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी सामने आई है।

गैजेट 360 के आवले से Gizmochina की रिपोर्ट के मुताबिक यह फोन सबसे पहले 3C सर्टिफिकेशन साइट पर मॉडल नंबर 21121210C के साथ लिस्ट हुआ था। पुरानी लीक के अनुसार इस मॉडल नंबर का संबध Redmi K50 Gaming Edition से जुड़ा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन में 120 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी के आधिकारिक ऐलान के मुताबिक Redmi K50 स्मार्टफोन में 4,700mAh की बैटरी से लैस होंगे और इनमें Double VC Cooling System मिलेगा जो फोन में हिट को कम करने में मदद करेगा। साथ ही कंपनी ने इस सीरीज़ के स्मार्टफोन अगले महीने में लॉन्च होने की पुष्टि भी की है।

भारत में EV की बिक्री में हुई 240 प्रतिशत की उछाल, Tata Motors ने मारी बाज़ी

इसके अलावा, कथित रूप से मॉडल नंबर की लिस्टिंग गीकबेंच पर भी देखी गई है। इस लिस्टिंग से ये खुलासा होता है कि Redmi K30 Gaming Edition में Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फोन का सिंगल कोर स्कोर 1226 प्वाइंट्स है और मल्टी-कोर स्कोर 3726 प्वाइंट्स है। जिससे कयास लगाए जा रहे हैं की यह फोन क्वालकॉम के लेटेस्ट प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट से लैस हो सकता है।इसके अलावा, इस फोन में 12 जीबी रैम मिलने की उम्मीद है।

Moto G71 5G Price in India: भारत में लॉन्च हुआ ये धाकड़ स्मार्टफोन, जानें कीमत

close
Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े

संबधित खबरें

Back to top button