दिल्ली

दिल्ली साप्ताहिक वीकेंड गाइडलाइन्स

दिल्ली में रोजाना नए कोरोना केस बढ़ते ही जा रहे हैं। इन बढ़ते मामलों पर रोक लगाने के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली सरकार ने अब से साप्ताहिक कर्फयू लगाने का फैसला लिया है।

दिल्ली में रोजाना नए कोरोना केस बढ़ते ही जा रहे हैं। इन बढ़ते मामलों पर रोक लगाने के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली सरकार ने अब से साप्ताहिक कर्फयू लगाने का फैसला लिया है। सप्ताह के दो दिन रविवार और शनिवार को दिल्ली पूरी तरह से बंद रहेगी। इस दौरान जैसे पहले सिर्फ जरुरी सर्विसेस को ही परमिशन दी गई थी वैसे ही परमिशन दी जाएगी।

दिल्ली में साप्ताहिक कर्फयू का एलान-

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, “ऑमीक्रॉन से ज्यादा नुकसान नहीं है। आज टोटल दिल्ली में करीब 11 हजार पॉजिटिव केस हैं। जिसमें से 300 अस्पताल में हैं। और इनमे से 124 लोग ऑक्सीजन पर हैं। एक्सपर्ट का मानना है कि ऑमीक्रॉन से संक्रमित लोग जल्दी ठीक हो रहे हैं। इससे बचने का तरीका है मास्क पहनना और घर में रहना। ऑक्सीजन लेवल कम होने पर ही अस्पताल जाएं।”

दिल्ली में साप्ताहिक कर्फयू में क्या खुला क्या बंद-

DDMA के साथ हुई दिल्ली सरकार की बैठक में अहम फैसले लिए गए। दिल्ली सरकार ने फैसला लिया कि अब से दिल्ली में शनिवार और रविवार को साप्ताहिक कर्फयू लगाया जाएगा। इस दौरान पहले की तरह ही सबकुछ बंद रहेगा। सिर्फ आवश्यक वस्तुओं को ही छुट दी जाएगी।

ऑफीस पर लगी पाबंदी-

इसी के साथ सप्ताह भर सरकारी ऑफिस में ज्यादा जरुर काम वाले लोगों को छोड़कर सबको दफ्तर आने से मना किया जाएगा। प्राइवेट ऑफिस 50 प्रतिशत से ही खुल सकेंगे। इसके लिए 50 प्रतिशत एमपलोई को वर्क फ्रॉम होम के साथ काम करवाना होगा।

बस और मेट्रो के लेकर नई गाइडलाइंस-

बस और मेट्रो के बाहर लगने वाली लाइन को देखते हुए सरकार ने अब से बस और मेट्रो फूल कैपसीटी में चलाने का निर्णय लिया है। इसी के साथ यह भी कहा है कि किसी भी कीमत पर मास्क के बीना बस और मेट्रों में एंट्री नहीं दी जाएगी।

Delhi Omicron Update: मुख्यमंत्री पॉजिटिव, दिल्ली मेट्रो में बुरा हाल

close
Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े

संबधित खबरें

Back to top button