दिल्ली

फिर से बंद हो सकते हैं दिल्ली में स्कूल और कॉलेज यह है बड़ी वजह

सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में रविवार सुबह समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'बहुत खराब' श्रेणी में 372 दर्ज किया गया।

सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में रविवार सुबह समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘बहुत खराब’ श्रेणी में 372 दर्ज किया गया। सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर पीएम 2.5 ‘बेहद खराब’ श्रेणी में 372 दर्ज किया गया। गुरुग्राम और नोएडा में एक्यूआई क्रमशः ‘बहुत खराब’ और ‘गंभीर’ श्रेणियों में 349 और 497 दर्ज किया गया। SAFAR ने सलाह दी है कि सभी को घर से निकलने के साथ ही घर के बाहर कोई भी थकाउ एक्टिविटी न करें।

घर से बाहर निकलना है खतरनाक-

SAFAR की तरफ जारी निर्देशानुसार में कहा गया कि दिल या फेफड़ों की बीमारी वाले लोगों, बड़े वयस्कों और बच्चों को लंबे समय तक या भारी परिश्रम से बचना चाहिए। सफर के अनुसार, हवा की गुणवत्ता में थोड़ा सुधार होकर AQI 355 होने की संभावना है और कल यह “बहुत खराब” श्रेणी में रहेगी। शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 को ‘संतोषजनक’, 101 और 200 को ‘मध्यम’, 201 और 300 को ‘खराब’, 301 और 400 को ‘बहुत खराब’, और 401 और 500 को ‘गंभीर’ माना जाता है।

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद एक्शन-

इस बीच, दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर फिर से प्रतिबंध लगा दिया है। हवा की गुणवत्ता में सुधार को देखते हुए, निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर प्रतिबंध 22 नवंबर को हटा लिया गया था। आवश्यक सेवाओं में लगे लोगों को छोड़कर ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध 30 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है। हालांकि, सभी स्कूलों में राष्ट्रीय राजधानी 29 नवंबर से सभी वर्गों के लिए फिर से खुलेगी।

दिल्ली में गिरता प्रदूषण फिर एक बार बढ़ने लगा है, लगाई गई ये पाबंदियां

स्कूल, कॉलेज पर प्रदूषण का संकट-

प्रदूषण की समस्या को देखते हुए दिल्ली में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए थे। सीएम केजरीवाल ने उस कहा था कि हम दिल्ली के बच्चों को प्रदूषण से बचाना चाहते हैं इसलिए यह कदम उठाया जा रहा है। लेकिन एक बार फिर से अब दिल्ली का प्रदूषण स्तर बढ़ने लगा है। क्या ऐसे में 29 नवंबर से पहले दिल्ली सरकार स्कूल और कॉलेज को बंद ही रखने का एलान कर सकती है।

close
Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े

संबधित खबरें

Back to top button