खेल

BCCI ने जारी किया Team India का क्रिकेट शेड्यूल, देखें पूरी लिस्ट

BCCI ने भारतीय टीम के लिए नया शेड्यूल जारी कर दिया है। ऐसे में Team India साल 2021 से लेकर 2023 तक लगातार बिना ब्रेक के खेलते हुए नज़र आयेगी। BCCI ने IPL व अंतरराष्ट्रीय मैचों का व्यस्त शेड्यूल जारी किया है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय क्रिकेट टीम के अगले दो साल (2021-23) के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम (Team India) अगले 15 महीने नॉनस्टॉप क्रिकेट खेलेंगे। जिसकी शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हो चुकी है। बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल व अंतरराष्ट्रीय मैचों का व्यस्त शेड्यूल जारी किया है।

वहीं, 2021 से 2023 के बीच वर्ल्ड कप भी खेला जाएगा। इसमें दो टी-20 वर्ल्ड कप और एक वनडे मैच शामिल हैं। इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत करेगा। इसके अलावा 2023 में वर्ल्ड कप वनडे की मेजबानी भी भारत ही करेगा। वहीं, 2022 में टी-20 वर्ल्ड कप का मैच ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा।

भारतीय टीम का शेड्यूल (2021)

अप्रैल से मई (2021)

– प्रमियर लीग (IPL 2021)

– जून से जुलाई (2021)

– वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (जून)

– भारत बनाम श्रीलंका (3 वनडे और 5 टी-20 मैच)

– एशिया कप

जुलाई (2021)

– भारत बनाम ज़िम्बाब्वे (3 वनडे)

जुलाई से सितम्बर (2021)

– भारत बनाम इंग्लैंड (5 टेस्ट)

अक्टूबर (2021)

– भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (3 वनडे, 5 टी-20)

नवम्बर से दिसम्बर (2021)

– भारत बनाम न्यूजीलैंड (2 टेस्ट, 3 टी-20)

– भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (3 टेस्ट, 3 टी-20)

भारतीय टीम का शेड्यूल (2022)

जनवरी से मार्च (2022)

– भारत बनाम वेस्टइंडीज (3 वनडे, 3 टी- 20)

– भारत बनाम श्रीलंका (3 टेस्ट, 3 टी-20)

अप्रैल से मई (2022)

– इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022)

– जून (2022) कोई सीरीज नहीं होगी

जुलाई से अगस्त (2022)

– भारत बनाम इंग्लैंड (3 वनडे, 3 टी-20)

– भारत बनाम वेस्टइंडीज (3 वनडे, 3 टी-20)

सितम्बर (2022)

– एशिया कप

अक्टूबर से नवम्बर (2022)

– आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप (ऑस्ट्रेलिया)

नवम्बर से दिसम्बर (2022)

– भारत बनाम बांग्लादेश (2 टेस्ट, 3 टी-20)

– भारत बनाम श्री लंका (5 वनडे)

180 ओवर्स तक बल्लेबाज़ी कर इंग्लैंड की टीम ने बनाया नया रिकॉर्ड

भारतीय टीम का शेड्यूल (2023)

जनवरी से मार्च (2023)

– भारत बनाम न्यूजीलैंड (3 वनडे , 3 टी-20)

– भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (4 टेस्ट, 3 वनडे, 3 टी-20)

अप्रैल से मई (2023)

– इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023)

अक्टूबर (2023)

– आईसीसी वर्ल्ड कप (वनडे)

IND vs ENG Test: चेन्नई टेस्ट का पहला दिन रहा इंग्लैंड के नाम

close
Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े

संबधित खबरें

Back to top button