प्रेस रिलीज़

Infosys और AICTE के बीच डिजिटल व जीवन-कौशल विकास के लिए एमओयू

The All India Council for Technical Education (AICTE) has collaborated with Infosys Limited after signing MoU for Digital and Life-skills development through the Infosys Springboard program powered by Infosys’ NextGen learning platform.

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (अभातशिप) ने इंफोसिस के नेक्स्टजेन लर्निंग प्लेटफॉर्म द्वारा संचालित इंफोसिस स्प्रिंगबोर्ड कार्यक्रम के माध्यम से डिजिटल व जीवन-कौशल विकास के लिए इंफोसिस लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर किया है।

इसके माध्यम से एआईसीटीई मान्यता संबद्धित शैक्षणिक संस्थान इंफोसिस स्प्रिंगबोर्ड कार्यक्रम पर 12,300+ पाठ्यक्रमों, डिजिटल प्रौद्योगिकियों की प्रयोगशालाओं और जीवन कौशल कार्यक्रमो का लाभ उठा सकते हैं।

प्रत्येक संस्थान उद्योग की गतिशील आवश्यकताओं के अनुरूप पाठ्यक्रम तैयार करने और पेश करने के लिए अपनी स्वयं की माइक्रोसाइट बना सकता है। लर्निंग डैशबोर्ड सीखने की प्रगति को ट्रैक और मॉनिटर करने में मदद करता है।

इंफोसिस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (शिक्षा, ट्रेनिंग एंड असेसमेंट)
थिरुमाला आरोही ने कहा कि इन्फोसिस स्प्रिंगबोर्ड छठी कक्षा से लेकर आजीवन शिक्षार्थियों के लिए डिजिटल और जीवन-कौशल प्रदान करता है। “इंफोसिस सीएसआर प्रतिबद्धता के माध्यम से 1 करोड़ से अधिक लोगों को सशक्त बनाने के लिए नि:शुल्क तैयार किया गया है। 2025 तक डिजिटल कौशल पाठ्यक्रमों की एक समग्र श्रृंखला बनाई जाएगी, जिसे कौरसेरा और हार्वर्ड बिजनेस जैसे शीर्ष डिजिटल शिक्षकों के समन्वय में पोषित किया गया है। यह पूरी तरह से भारत की राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुरूप है।”

एआईसीटीई के अध्यक्ष डॉ. अनिल सहस्रबुद्धे ने कहा, “इंफोसिस ने छात्रों के उत्थान और रोजगार में सुधार के लिए नए युग की भूमिकाओं और ज़रूरतों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रमाणन के साथ सीखने की धाराओं को सरल एवं कारगर बनाया गया है। एआईसीटीई इंफोसिस के सहयोग से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, इंटर्नशिप और उद्योग-संस्थान के बीच समन्वय को बढ़ावा देगा। इंफोसिस ईएसजी विजन 2030 का लक्ष्य बड़े पैमाने पर डिजिटल कौशल को सक्षम करना है, जिसमें एआईसीटीई बहुत अहम योगदान निभाने को तैयार है।”

English Language – 

The All India Council for Technical Education (AICTE) has collaborated with Infosys Limited after signing MoU for Digital and Life-skills development through the Infosys Springboard program powered by Infosys’ NextGen learning platform.

Thirumala Arohi, Sr. Vice President, Education, Training & Assessments, Infosys, said, “Infosys Springboard caters digital and life-skills for the students from class VI to lifelong learners. Devised free through Infosys CSR commitment to empower over 10 million people with digital skills by 2025, it offers a holistic series of courses, nurtured in coordination with top-notch digital educators like Coursera and Harvard Business. It is completely in sync with India’s National Education Policy (NEP) 2020. This flagship intervention has been crafted to empower individuals and amplify their potential, at scale.”

Through this, AICTE recognition and accreditation, educational institutions can avail benefit from free access to 12,300+ courses, virtual labs of digital technologies and life skills on Infosys Springboard program.

Dr. Anil Sahasrabudhe’s, Chairman, AICTE, said, “Infosys has curated learning streams with certifications for students to uplift and focus on new age roles for improving employability. AICTE in collaboration with Infosys will promote industry-institution interactions for quality education, internship and faculty development program in alignment with NEP 2020.”

बहुराष्ट्रीय कंपनी L&T एएडुटेक और AICTE के बीच उद्योग आधारित पाठ्यक्रम के लिए हुआ एमओयू

Infosys ESG Vision 2030 aims to enable digital skills at scale, empower over 10 million people in India by 2025 through the Infosys Springboard program (https://infyspringboard.onwingspan.com).

Every institute can create their own microsite to curate and offer the courses to suit dynamic needs of the industry. The learning dashboard helps to track and monitor learning progress.

close
Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े

संबधित खबरें

Back to top button