देश

क्या है Epidemic Stage जिसमें भारत कर रहा है प्रवेश

डब्ल्यूएचओ की मुख्य वैज्ञानिक, सौम्या स्वामीनाथन (WHO Chief Scientist, Soumya Swaminathan) ने कहा कि भारत COVID-19 महामारी के एक स्थानिक चरण (epidemic stage) में प्रवेश कर रहा है,

डब्ल्यूएचओ की मुख्य वैज्ञानिक, सौम्या स्वामीनाथन (WHO Chief Scientist, Soumya Swaminathan) ने कहा कि भारत COVID-19 महामारी के एक स्थानिक चरण (epidemic stage) में प्रवेश कर रहा है, जहां निम्न या मध्यम स्तर का संचरण चल रहा है। रोग की स्थानिक अवस्था तब होती है जब कोई आबादी इसके साथ रहना सीख जाती है और एक महामारी चरण से अलग होती है, जहां वायरस आबादी पर हावी हो जाता है।

क्या है कोरोना को लेकर भारत की स्थिति-

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुख्य वैज्ञानिक ने एक साक्षात्कार में कहा, “हम किसी प्रकार की स्थानिकता के चरण में प्रवेश कर रहे हैं, जहां निम्न-स्तरीय संचरण या मध्यम स्तर का संचरण चल रहा है, लेकिन हम उस प्रकार की घातीय वृद्धि और चोटियों को कुछ महीने पहले नहीं देख रहे हैं जो हमने देखी हैं।” राष्ट्र के आकार और जनसंख्या की विविधता और विभिन्न हिस्सों में प्रतिरक्षा की स्थिति को देखते हुए, यह “बहुत ही संभव” है कि भारत के विभिन्न हिस्सों में उतार-चढ़ाव के साथ स्थिति इसी तरह जारी रह सकती है।

Panjshir Valley Update: तालिबान और विद्रोहियों के बीच घमासान जारी, 300 के बाद 50 और उतारे गए मौत के घाट

वैज्ञानिक ने भारत को लेकर कही यह पूरी बात-

स्वामीनाथन ने कहा, “जहां तक भारत का सवाल है जो हो रहा है और भारत के आकार और देश के अलग-अलग हिस्सों में आबादी की विविधता और अलग-अलग इलाकों में प्रतिरक्षा की स्थिति के कारण है, यह बहुत संभव है कि यह स्थिति जारी रह सकती है। इस तरह देश के विभिन्न हिस्सों में उतार-चढ़ाव के साथ, विशेष रूप से जहां अधिक संवेदनशील आबादी है, इसलिए वे समूह जो शायद पहली और दूसरी लहरों से कम प्रभावित थे या वे क्षेत्र जहां टीके कवरेज के निम्न स्तर थे, वहां अब कोरोना के मामले देखने को मिल सकते हैं।”

कोरोना की तीसरी लहर से पहले जागी दिल्ली सरकार, स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर होने लगी ऐसी तैयारी

COVAXIN को WHO दे सकता है मंजूरी-

डब्ल्यूएचओ की वैज्ञानिक ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि हम 2022 के अंत तक उस स्थिति में होंगे जहां “हमने वैक्सीन कवरेज हासिल कर लिया है, जैसे कि 70 प्रतिशत, और फिर देश वापस सामान्य हो सकते हैं” WHO द्वारा भारत की पहली स्वदेशी COVID-19 वैक्सीन कोवैक्सिन की मंजूरी के बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि स्वास्थ्य एजेंसी का तकनीकी समूह संतुष्ट होगा और सितंबर के मध्य तक, भारत बायोटेक का टीका WHO के अधिकृत में से एक बन जाएगा।

close
Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े

संबधित खबरें

Back to top button