देश

अस्पताल के फर्श पर पड़ी रही लाश, मडराते रहे कुत्ते, वीडियो वायरल होने से मची खलबली!

देश की स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खोलने वाली एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। वीडियो बिहार राज्य के जिला सिवान की बताई जा रही है।

देश की स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खोलने वाली एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। वीडियो बिहार राज्य के जिला सिवान की बताई जा रही है। जहां के एक सरकारी अस्पताल में मरीज की मौत के बाद उसकी लाश फर्श पर छोड़ डॉक्टर्स और परिजन लापता हैं। फर्श पर पड़ी लाश को देख कुत्ते वहां मंडरा रहे हैं। लेकिन किसी को कोई फिक्र नहीं है। बता दें कि बिहार में डबल-इंजन की सरकार है। मुख्यमंत्री के पद पर नीतीश कुमार हैं जिन्हे ‘सुशासन बाबू’ कहा जाता है।

रोंगटे खड़े कर देगा यह वीडियो-

इस वीडियो को ट्वीटर पर उत्कर्ष सिंह नाम के एक उजर ने शेयर किया है। जिसमें उन्होने वीडियो की जानकारी देते हुए लिखा,”सिवान के सदर अस्पताल में फर्श पर पड़ी लाश की तस्वीरें वायरल, दावा है कि 15 घंटों तक ये लाश इसी तरह जमीन पर पड़ी रही और वार्ड में कुत्ते मंडराते रहे। अब सिविल सर्जन ने कार्रवाई की बात कही है। ये बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे @mangalpandeybjp का गृह जिला है।” हालांकि यह वीडियो कब का है और कहां का है इसकी पुष्टी जनता कनेक्ट नहीं करता है।

हाथ में त्रिशूल लेकर मायावती ने ब्राह्मणों के लिए कही यह बात, मूर्ति नहीं अब होगा विकास!

स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले का है ऐसा हाल-

भारतीय जनता र्पाटी के मंगल पांडे वर्तमान में बिहार राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हैं। मंगल पांडे का जन्म सीवान जिले के भृगु बलिया गांव में हुआ था। राज्य स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद भी मंगल पांडे के गृह जिला अस्पताल का अगर यह हाल है तो बाकी प्रदेश में स्वास्थ्य से जुड़ी क्या व्यवस्थाएं होंगी इसको लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता है।

close
Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े

संबधित खबरें

Back to top button