देश

लहरा में सौकड़ों कांग्रेसियों ने थामी झाड़ू, आप उम्मीदवार बिरंदर गोयल की राह हुई आसान

आप उम्मीदवार एडवोकेट बिंरंदर गोयल (AAP Brinder Goyal) की जीत की राह हुई और भी आसान होती दिख रही है। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर लहरा विधानसभा (Punjab Lehra Assembly) क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के कई क्षेत्रिय नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए।

आप उम्मीदवार एडवोकेट बिंरंदर गोयल (AAP Brinder Goyal) की जीत की राह हुई और भी आसान होती दिख रही है। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर लहरा विधानसभा (Punjab Lehra Assembly) क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के कई क्षेत्रिय नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। इसे विधानसभा से पहले कांग्रेस पार्टी में आम आदमी पार्टी की तरफ से बड़ी चोट की नजर से देखा जा रहा है। इसका पूरा लाभ लहरा से आप पार्टी के उम्मीदवार एडवोकेट बिरंदर गोयल को आने वाले चुनावों में मिलेगा।

बिरंदर गोयल की जीत की राह हुई आसान-

मतदाताओं की माने तो पहले से ही लहरा सीट से जीत के प्रथम दावेदार आप पार्टी के बिरंदर गोयल की जीत की राह अब और आसान हो गई है। पंजाब में डूब रही कांग्रेस पार्टी का दामन छोड़ आप पार्टी में शामिल हुए नेताओं और कार्यकर्ताओं का स्वागत खुद बिरंदर गोयल ने किया। श्री गोयल ने सभी को आप पार्टी की टोपी पहनाकर और गले में सरोपा डालकर पार्टी की सदस्यता दिलवाई। इस अवसर पर मौजूद पत्रकारों से बात-चीत करते हुए ऐडवोकेट बरिंदर गोयल ने कहा कि अरिंवद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी हर तरफ से विकल्प बनकर आगे आ रहे हैं। अब लोग खुलकर भगवंत मान को पंजाब के मुख्यमंत्री के रुप में नया विकल्प बता रहे हैं। जनता का जन सैलाब मेरी बातों पर मुहर लगा रहा है।

दिल्ली मॉडल पर होगा पंजाब में काम-

लहरा से आप उम्मीदवार बरिंदर गोयल ने आगे कहा, “यह जन सैलाब सधारण नहीं है। इसमें दिल्ली मॉडल के लिए मिल रहे जन समर्थन ने सिद्ध कर दिया है कि यदि नियत सही हो तो सब कुछ किया जा सकता है। दिल्ली सरकार के शिक्षा मॉडल की आज दुनियाभर में चर्चा हो रही है। इस मॉडल ने दिखा दिया है कि बेहतरीन शिक्षा बिना पैसे खर्च किए भी उपलब्ध कराई जा सकती है। वो भी अमीर-गरीब सभी के लिए। यही वजह है कि आज आम आदमी पार्टी में अलग-अलग कुनबे के लोग शामिल हो रहे हैं। जो लोग ईमानदारी से सेवा करना चाहते हैं और पंजाब में विकास देखना चाहते हैं, वह आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं।”

रामपुर की स्वार विधानसभा सीट से हैदर अली खान ने नामांकन पत्र किया दाखिल

लहरा के सच्चे लाल बरिंदर गोयल- सुनील कुमार

बता दें कि आम आदमी पार्टी में शामिल हुए सुनील कुमार ने कांग्रेस में काफी लम्बा समय बिताया है। सुनील कुमार कांग्रेस पार्टी के अहम पदों पर भी रह चुके हैं। आम पार्टी का दामन थामने के बाद सुनील कुमार ने कहा, “लहरा के सच्चे लाल ऐडवोकेट बरिंदर गोयल ही हैं। ऐसे कर्मठ नेता को लहरा विधानसभा के लिए आम आदमी पार्टी की तरह से टिकट मिलने पर मैं अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान को धन्यवाद देना चाहुंगा। अब इसमें कोई शक नहीं है कि पंजाब को अब पंजाब बनने से कोई नहीं रोक पायेगा।”

नौतनवां विधायक अमनमणि त्रिपाठी का बच्चों और बेरोजगारों के लिए खास तोहफा

आप पार्टी पंजाब में विकल्प बन गई है- अश्वीनी कुमार

आम आदमी पार्टी में शामिल हुए कांग्रेस नेता अश्वीनी कुमार ने कहा, “पंजाब की कांग्रेस सरकार हो या अकाली और भाजपा दोनों ने बारी-बारी से पंजाब को लुटने का काम किया है। आजादी के बाद से अभी तक यही होता आया है। लेकिन अब आप पार्टी पंजाब के विकास के लिए एक विकल्प बन गई है, जो पंजाब के बारे में सोच रही है। यही वजह है कि काफी संख्या में लोग आम आदमी पार्टी से जुड रहे हैं। इसमें हर वर्ग, हर समुदाय के लोग शामिल हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि आज हर पंजाबी विकास के साथ अपनी मेहनत की असली कीमत चाहता है।”

जितनी पावर होगी उतना काम होगा- बिरंदर गोयल

लहरा से आप उम्मीदवार एडवोकेट बिरंदर गोयल ने कार्यक्रम के अंत में सभी लोगों का धन्यवाद किया। साथ ही बिरंदर गोयल ने कहा, “जितनी हमारे पास पावर थी, उससे भी ज्यादा हमने हलके के लोगों की सेवा की है और अधिक पावर मिलेगी तो और अधिक काम करूंगा। क्योंकि मैं आम आदमी पार्टी का उम्मीदवार ही इसलिए बना हूं ताकि क्षेत्र के विकास करने में कोई अड़चन न आने पाए।”

close
Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े

संबधित खबरें

Back to top button