देश

PM Modi Thar Video: महिंद्रा की नई थार की सवारी करते नजर आए पीएम मोदी, वीडियो वायरल

PM Modi Thar Video: महिंद्रा की नई थार (Mahindra Thar) इन दिनों कार प्रेमियों के दिल में धड़क रही है। सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक आपको थार नजर आ ही जाएगी। थार को ज्यादातर नवजवान पसंद कर रहे हैं।

PM Modi Thar Video: महिंद्रा की नई थार (Mahindra Thar) इन दिनों कार प्रेमियों के दिल में धड़क रही है। सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक आपको थार नजर आ ही जाएगी। थार को ज्यादातर नवजवान पसंद कर रहे हैं। ऐसे में पीएम मोदी ने भी थार की सवारी (PM Modi Thar Video) कर ली है। जिसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।

थार पर सवार पीएम मोदी का वीडियो वायरल –

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिन की गुजरात यात्रा पर हैं। पहले ही दिन पीएम मोदी ने गुजरात में रोड शो किया। पीएम मोदी का यह रोड शो करीब 9 किलोमिटर तक चला। इस दौरान रोड शो में पीएम मोदी आगे की सीटों के पीछे ओपन-टॉप महिंद्रा थार एसयूवी की सवारी करते नजर आए। यह पहली बार है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महिंद्रा थार एसयूवी में देखा गया है और वह भी एक ओपन टॉप वेरिएंट में। आप भी यह वीडियो यहां देख सकते हैं।

पहली बार इस तरह से किसी कार पर सवार दिखे पीएम –

पीएम मोदी की वीवीआईपी सुरक्षा को देखते हुए, उन्हें अक्सर टोयोटा, फॉर्च्यूनर से लेकर रेंज रोवर और मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास जैसे बख्तरबंद वाहनों में देखा जाता है। हालांकि, भारत में बनी कारों को पीएम की सुरक्षा डिटेल में शामिल करने की लंबे समय से मांग की जा रही है।

भारतीय कंपनियों के बने वाहन और पीएम मोदी –

महिंद्रा और टाटा जैसी कंपनियां लंबे समय से कुछ विश्व स्तरीय एसयूवी बना रही हैं और महिंद्रा स्कॉर्पियो और टाटा सफारी जैसे वाहनों सहित भारत के राजनीतिक वर्ग द्वारा इसका इस्तेमाल किया जा रहा है। हालाँकि, हाल ही में लॉन्च हुई Mahindra Thar भारत में काफी सुर्खियां बटोर रही है।

Raqesh Bapat से Break-up पर खुलकर बोलीं Shamita Shetty

एसपीजी की नहीं है थार –

यह स्पष्ट नहीं है कि पीएम मोदी एसपीजी वाले वाहन में खड़े थे या किसी और के वाहन में। आमतौर पर पीएम की कारें काले रंग की होती हैं और उनमें कोई खुला क्षेत्र नहीं होता जिससे प्रधानमंत्री की सुरक्षा को खतरा हो। इसका मतलब है कि एसयूवी किसी और की है।  हरे रंग की इस महिंद्रा थार को बोनट और पीछे के क्षेत्र में फूलों से सजाया गया था जहां पीएम मोदी भाजपा के अन्य सदस्यों के साथ खड़े थे। कार को उनके सुरक्षा विवरण द्वारा संचालित किया गया था।

close
Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े

संबधित खबरें

Back to top button