देशऑटो

PM Modi Car: आम लोग 2 करोड़ और पीएम के लिए 5 करोड़ में क्यों आती है Toyota Land Cruiser

PM Modi Car Toyota Land Cruiser: पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी मंहगी कार पर सबकी नजर रहती है। पीएम मोदी कब कौन सी कार इस्तेमाल करते हैं और उस कार में क्या खास बात है यह जानने की इच्छा सबके दिल में है।

PM Modi Car Toyota Land Cruiser: पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी मंहगी कार पर सबकी नजर रहती है। पीएम मोदी कब कौन सी कार इस्तेमाल करते हैं और उस कार में क्या खास बात है यह जानने की इच्छा सबके दिल में है। इसलिए आज हम आपके लिए पीएम मोदी की पसंदीदा कार में से एक Toyota Land Cruiser के बारे में इस आर्टिकल में जानकारी देने वाले हैं। पीएम मोदी कई बार इस कार से सफर करते हुए देखे गए हैं।

PM Modi की Land Cruiser की कीमत-

पीएम मोदी Toyota की जिस कार से चलते हैं उसका नाम Land Cruiser है। Land Cruiser की अपनी अलग विशेषता है। एक आम आदमी जो इस कार को खरीदना चाहता है उसे यह कार करीब 1 करोड़ 70 लाख से 2 करोड़ तक की कीमत में मिल जाएगी। लेकिन पीएम मोदी की ये कार लगभग 5 करोड़ की बताई जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह कोई साधारण कार नहीं है। इसे बकायदा कस्टमाइज किया गया है।

PM Modi Toyota land Cruiser Car
Photo Source: Social Media

आसान भाषा में कहें तो PM मोदी की Toyota Land Cruiser एक Armed कार है। इसका मतलब है अगर कभी किसी प्रकार का हमला ग्रेनेड और गोलियों से होता है तो पीएम मोदी की इस कार पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा। हमले के बीच पीएम मोदी को सुरक्षित जगह पहुंचा दिया जाएगा।

विदेश से बनकर आती है पीएम मोदी की कार-

बता दें कि Toyota कंपनी Armed कार नहीं बनाती है। ऐसे में PM Modi की सुरक्षा को देखते हुए Toyota Land Cruiser के Armed मॉडल को किसी बाहरी एजेंसी के जरिए बनाया जाता है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें कई खतरनाक और खुफिया फीचर्स दिए गए हैं। इस कार पर ग्रैनेड, गोलियों के साथ माइन्स और कैमिकल हमले का भी असर नहीं पड़ता है। यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Mercedes-Benz, Land Rover और BMW जैसी कंपनियां अपनी Armed गाड़ियां बनाती हैं। इनमें से कई कारों का इस्तेमाल पीएम मोदी भी करते हैं।

KIA CARENS: 7-सीटर कार लॉन्च, फीचर्स और कीमत में देगी इन गाड़ियों को टक्कर।

पीएम मोदी की Land Cruiser की खास बात-

पीएम मोदी की नई जेनरेशन वाली Toyota Land Cruiser में 4.5-लीटर का V8 डीजल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 262 Bhp की ताकत और 650 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 4X4 ड्राइव सिस्टम दिया गया है। Toyota land Cruiser महज 6.8 सेकेंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 305 किलोमीटर प्रति घंटे है। यह Toyota की Land Cruiser भारत में सबसे महंगी कार है।

close
Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े

संबधित खबरें

Back to top button