मनोरंजन

Aarya 2 का Trailer हिट होने पर Sushmita को है अब इसका इंतेजार

फिल्म जगत में अभिनेत्री सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की वापसी हो चुकी है। यह वापसी बिल्कुल उसी तरह से है, जैसा की उनका जलवा 90वे के दसक में हुआ करता था। ब्रेक के बाद 'आर्या' वेब सीरीज (Aarya Web Series) से सुष्मिता ने ओटीटी प्लेटफार्म पर कदम रखा। आर्या के पहला सीजन काफी हिट रहा।

फिल्म जगत में अभिनेत्री सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की वापसी हो चुकी है। यह वापसी बिल्कुल उसी तरह से है, जैसा की उनका जलवा 90वे के दसक में हुआ करता था। ब्रेक के बाद ‘आर्या’ वेब सीरीज (Aarya Web Series) से सुष्मिता ने ओटीटी प्लेटफार्म पर कदम रखा। आर्या के पहला सीजन काफी हिट रहा। जिसके बाद अब आर्या सीजन 2 (Aarya Season 2 Trailer) का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है।

31 मिलियन के पार पहुंचा आर्या 2 का ट्रेलर-

सुष्मिता सेन की हिट वेब सीरीज़ ‘आर्या’ अब सीज़न 2 के साथ डिजिटल प्लेटफार्म पर हिट हो रही है। यूट्यूब पर इसके ट्रेलर ने अब तक कुल 31 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज हासिल कर लिया है। आर्या से पहले सुष्मिता सेन की आखिरी फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी। यह एक बंगाली फिल्म थी। लेकिन उनकी 2020 में ओटीटी प्लेटफार्म से वापसी ने फैंस के दिलों में फिर से जगह बना ली है।

 

 

आर्या में मिली सफलता को सुष्मिता सैन ने अपनी ही शब्दों में बया किया है। सुष्मिता सेन ने कहा, “लंबे समय के बाद इसमें वापस आना और इसे इस तरह देखने में सक्षम होना कुछ ऐसा था जिसे मैं हमेशा याद रखूंगी और संजोएगी।”

360 तकनीक के साथ हुई आर्या की शूटिंग-

आर्या एक ऐसी वेब सीरीज है जिसे 360 डिग्री एंगल के हिसाब से शूट किया गया है। जल्द ही हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली आर्या सीजन 2 की भी शूटिंग 360 डिग्री की गई है। इस सुष्मिता सेन ने कहा, ”सीजन दो के साथ, हम पर यह दबाव था कि हम एक सफल शो हैं और लोगों ने हमें प्यार किया है। इस बार आउटिंग कुछ अलग थी जिससे हमने खुद को दबाव में नहीं आने दिया।”

आर्या सीरीज में सुष्मिता के साथ कलाकार-

आर्या (Aarya Trailer Hit) अपने पहले सीजन से फैंस की दिल जीत चुकी है। इसके दुसरे सीजन का सभी को इंतेजार है। इस सीजन में सुष्मिता सेन के साथ आपको अभिनेता सिकंदर खेर, विकास कुमार, मेयो साराओ, अंकुर भाटिया, आकाश खुराना, दिलनाज़ ईरानी आदि नजर आएंगे। इस वेब सीरीज को संयुक्ता चावला शेख और अनु सिंह चौधरी द्वारा लिखा गया है। एंडेमोल शाइन इंडिया और राम माधवानी फिल्म्स द्वारा सह-निर्मित किया गया है।

Annaatthe Movie Review: बड़े दिनों बाद पर्दे पर आई Rajnikant की ऐसी फिल्म

कब और कहां रिलीज होगी Aarya 2 –

सुष्मिता सेन की आर्या 2 आने वाली तारीख 10 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफार्म हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है। इस बार सीजन दो में कितने एपिसोड होंगे इस पर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। यह तमाम जानकारी रिलीज होने के बाद ही सामने आ सकेगी।

close
Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े

संबधित खबरें

Back to top button