जल्द शुरू होने वाला शो लॉकअप की पहली कंटेस्टेंट महिला का हुआ पर्दाफाश, जानें कौन है वो स्टार?

मुंबई: एकता कपूर (Ekta Kapoor) के जल्द शुरू होने वाले शो ‘लॉक-अप’ को लेकर फैंस में काफी उत्साह है। इस शो को बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) होस्ट करने वाली हैं। ये शो 27 फरवरी से MX Player और Alt Balaji पर फ्री में 24 घण्टे स्ट्रीम करेगा। आप आराम से इसको बिना किसी परेशानी के इस शो का आनंद ले सकते हैं। लेकिन, अब धीरे-धीरे इस शो के कंटेस्टेंट भी सामने आने लगे हैं। ऐसे में शो की पहली महिला कंटेस्टेंट सामने आयी हैं। जिनका नाम है निशा रावल (Nisha Rawal)।
आपको बताते चले कि निशा रावल कुछ दिनों पहले अपने निजी जीवन को लेकर काफी सुर्खियों में बनी हुए थी। ऐसे में एक बार फिर निशा एक चर्चित शो का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं। निशा रावल ने हाल ही अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की पुष्टि की है कि वो इस शो का हिस्सा बनने वाली हैं। दरअसल, निशा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें निशा लाल रंग के कपड़ों में लॉक अप में बंद नजर आ रही हैं।
View this post on Instagram
निशा के इस प्रोमो वीडियो (Promo Video) में पहले निशा सजती-सवरती हैं। फिर अचानक वो खुद को जेल में बंद पाती हैं। इतना ही नहीं निशा को कंगना द्वारा हतकड़ी पहनते भी देखा जा रहा है। इस शो में सभी प्रतियोगियों पर अत्याचार और जुल्म ढाते नजर आएंगे कंगना रनौत। निशा के इस पोस्ट के बाद से मानो फैंस का बज और भी ज्यादा हाई हो गया है। इस शो में सभी प्रतियोगियों के जीवन से जुड़े कड़वे सच भी सुनने को मिलेंगे। ये शो वाकई काफी दिलचस्प होने वाला है।
बता दें कि निशा ने अपने इस प्रोमो वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि ‘बहुत हुआ डेली सोप का ड्रामा, अब शुरू होगा मेरे लाइफ में असली हंगामा’। उनकी इस वीडियो के सामने आते ही फैंस भी निशा को और उनके जीवन के बारें में जानने के लिए काफी उत्साहित हो रहे हैं। इतना ही नहीं कमेंट बॉक्स में निशा को उनके फैंस खूब सारी बधाई भी दे रहे हैं।