मनोरंजन

‘Gangubai Kathiawadi’ फिल्म का जलवा सिनेमाघरों में बरकरार, बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन आलिया भट्ट स्टारर ने कमाई इतने करोड़

आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई कठियावाड़ा' बॉक्स ऑफिस पर छायी हुए है। इतना ही नहीं वलीमाई और भीमला नायक फिल्म के मुकाबले आलिया भट्ट स्टारर ने इन दोनों फिल्मों को पछाड़ दिया है। अपने शुरुआती दिन में ही गंगूबाई फिल्म इतनी कमाई कर चुकी है।

नई दिल्ली: संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) फिल्म शुक्रवार 25 फरबरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गयी है। इस फिल्म में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) मुख्य भूमिका में नजर आ रही है। हर तरफ आलिया के रोल को सराहा जा रहा है। इस फिल्म ने वाकई धूम मचा दी है। ऐसे में फील रिलीज़ होने के बाद फिल्म के कलेक्शन सामने आने लगे हैं। बॉक्स ऑफिस (Box Office Collection) पर इस फिल्म का जलवा अब भी बरक़रार है। संजय लीला भंसाली का निर्देशन में बनी गंगूबाई को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है।

रिपोर्ट के मुताबिक आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ने शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर 10.50 करोड़ रुपये की कमाई से अपना खाता खोल लिया है। फिल्म को फैंस द्वारा खूब सराहा जा रहा है और साथ ही बिज़नेस में लगातार बढ़ोतरी भी बॉक्स ऑफिस पर जारी है। ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के आसपास वर्ड ऑफ माउथ वास्तव में मजबूत है और चूंकि यह पुष्पा के बाद सबसे बड़ी रिलीज में से एक है, इसलिए फिल्म के लिए व्यवसाय के मामले में बड़ी संख्या की उम्मीद है। अगली ‘बड़ी’ बॉक्स ऑफिस रिलीज़ रॉबर्ट पैटिनसन की द बैटमैन एंड एसएस राजामौली की महाकाव्य-गाथा आरआरआर हैं।

आप सभी के चहेते Mirzapur के मुन्ना भैया करने वाले है बड़ा धमाका, फैंस को दी खुशखबरी

आपको बताते चले कि संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के इतने ग्रैंड प्रमोशन को देखकर ये महसूस हो रहा था जैसे ये फिल्म अल्लू अर्जुन स्टारर मूवी ‘पुष्पा’ (Pushpa) जोकि 17 दिसंबर को रिलीज हुई का रिकॉर्ड तोड़ में शायद कामयाब होगी। लेकिन, ‘पुष्पा’ ने अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 50 करोड़ रुपये की बड़ी रकम अपने नाम की थी। कुछ ऐसा ही अनुमान आलिया की फिल्म गंगूबाई को देख कर भी लगा। लेकिन, यह फिल्म ‘पुष्पा’का रिकॉर्ड तोड़ने में चूक गई। ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ फिल्म में आलिया भट्ट के अलावा अजय देवगन, विजय राज, शातंनू माहेश्वरी, इंदिरा तिवारी और सीमा पहवा भी अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतते दिखाई दे रहे हैं।

 

close
Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े

संबधित खबरें

Back to top button