Shahrukh Khan के फैंस ने मनाया जश्न, सोशल मीडिया पर छाया ‘पठान’ फिल्म का टीज़र, इस तारीख को होगी पिक्चर रिलीज़
शाहरुख खान ने दिया फैंस को सरप्राइज। सोशल मीडिया पर की अपने मोस्ट चर्चित फिल्म 'पठान' के रिलीज़ डेट की घोषणा। शाहरुख खान की पठान को रिलीज होने के लिए एक और साल करना होगा इंतजार।

नई दिल्ली: बॉलीवुड के किंग खान के नाम से पहचाने जाने वाले एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) लंबे समय से फिल्मों की दुनियां से दूर थे। लेकिन, अब लंबे इंतजार के बाद आखिरकार हमें शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म से शाहरुख ने वापसी करने के ठान ली है। फैंस को उनकी चर्चित फिल्म पठान को लेकर फैंस में काफी क्रेज था कि आखिर कब वो फिल्म रिलीज़ होगी। तो फैंस के सवालों का जवाब खुद शाहरुख से अन्नोउंस कर दिया है। शाहरुख ने खुद अपने सोशल मीडिया पर फैंस संग इस खुशखबरी को साझा किया है।
आपको बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म पठान के रिलीज की तारीख का पता चल गया है। बॉलीवुड सुपरस्टार को आखिरी बार 2018 में फिल्म जीरो में देखा गया था। तब से, प्रशंसक बड़े पर्दे पर शाहरुख की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि हमें अभी भी फिल्म रिलीज होने के लिए एक और साल का इंतजार करना होगा। यह फिल्म 25 जनवरी, 2023 को रिलीज़ होने वाली है। ‘किंग’ खान के सभी फैंस इस घोषणा के बाद से काफी खुश नजर आ रहे हैं।
बीते बुधवार की सुबह, शाहरुख खान ने अपने फिल्म का टीज़र अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया जिसमें दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी हैं। टीज़र में, दीपिका और जॉन शाहरुख के करैक्टर का परिचय देते नजर आ रहे हैं। फैंस में भी शाहरुख खान के वापसी की खुशी है। लगातार फैंस ने ट्विटर पर वीडियो साझा कर रहे हैं। एक फैन ने ट्वीट करते हुए लिखा है “किंग इज़ बैक”।“#पठान ट्रेलर आग की तरह फैल रहा है। 3 ग्राहक मेरे कार्यालय में बैठे हैं और हम #पठान ट्रेलर देख रहे हैं #शाहरुख खान।”
#Pathaan Trailer is spreading Like Fire..
3 Clients sitting in my Office Watching #pathaan Trailer#ShahRukhKhan— ROHAN SRKIAN (@ROHAN3SRK) March 2, 2022
यहां देखें ट्विटर पर फैंस का रिएक्शन:
Just in one hour Shah Rukh Khan lit the world with #Pathaan
Near 2M Views in Instagram
11+ Retweets and 200K++ Views on Twitter 🔥#ShahRukhKhan pic.twitter.com/ueSZna8oGA— ARhan #Pathaan (@arhan4srk) March 2, 2022
The king is BACK! 🔥🔥#ShahRukhKhan #Pathaan #Pathaan25thJan @iamsrk pic.twitter.com/8kaYZ6VqEF
— Aown Muhammad Shah (@AownMShah) March 2, 2022
Finally @iamsrk Sir announced #pathaan Now #ShahRukhKhan Is officially back on social media and very soon on big screen too ❤
THE KING IS BACK pic.twitter.com/MtICr6ITTg
— Arbaz raeen (@arbazraeen14) March 2, 2022
Good News! होली से ठीक पहले मारुति लॉन्च करेगी ये 2 नई कारें, अभी जानें सभी डिटेल्स
अनाउंसमेंट वीडियो का निर्देशन सिद्धार्थ ने खुद किया है और आप सभी को बता दें कि एक्शन तमाशा फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज किया जाएगा!