Ponniyin Selvan: Aishwarya Rai का फर्स्ट लुक आउट
मणिरत्नम फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन' काफी चर्चे में छायी हुई है। ऐसे में फिल्म के सभी किरदारों के लुक सामने आ गए है। जिसकी फैंस काफी तारीफ कर रहे हैं।

नई दिल्ली: बहुप्रतीक्षित महान कृति, PS-1, मणिरत्नम की निर्देशित फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन’ (Ponniyin Selvan) इस साल 30 सितंबर को बड़े पर्दे पर आने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म में किरदार निभा रहे विक्रम, जयम रवि, कार्थी, ऐश्वर्या राय बच्चन के फर्स्ट लुक पोस्टर को रिलीज़ किया गया है। पोस्टर में जहां सभी पुरुष कलाकार तीव्र और खुरदरे दिखते हैं, वहीं महिला कलाकार रॉयल रूप से सुंदर दिखती हैं। मणिरत्नम अपने इस ‘पोन्नियिन सेलवन’ के प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्सुक महसूस कर रहे हैं।
बता दें की निर्माताओं ने फिल्म के रिलीज़ तारीख के साथ-साथ फिल्म में मुख्य अभिनेताओं के पहले लुक को भी साझा किया है। फर्स्ट लुक पोस्टर में नंदिनी के रूप में ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan), आदित्य करिकालन के रूप में विक्रम (Vikram), अरुलमोझी वर्मन के रूप में जयम रवि (Jayam Ravi), वंधियाथेवन के रूप में कार्थी (Karthi) और कुंडवई के रूप में त्रिशा होंगी। ‘पोन्नियिन सेलवन’ फिल्म काल्की कृष्णामूर्थी लिखी द्वारा एक पुस्तक पर आधारित है। यह फिल्म अरुलमोजी वरमन और चोला डायनेस्टी पर बनी फिल्म है।
बताते चले कि पोन्निनिन सेलवन को मणिरत्नम और लाइका प्रोडक्शंस द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित किया जा रहा है। जबकि शिव अनंत फिल्म के कार्यकारी निर्माता हैं। ए.आर. रहमान संगीत देंगे और रवि वर्मन को सिनेमाटाग्राफी के लिए चुना गया है। बहुप्रतीक्षित फिल्म जिसके भव्य और पहले कभी नहीं होने वाली फिल्म की उम्मीद है। निर्देशक द्वारा एलंगो कुमारवेल और बी जयमोहन के साथ सह-लिखित है।
फिल्म में नंदिनी की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) की लुक की खूब तारीफ हो रही है। ऐश्वर्या अपने लुक को अपने इंस्टाग्राम पर भी साझा किया है। जिसमें, वो लाल साड़ी पहने, बालों में जुड़ा बनाए और हेवी ज्वेलरी पहने बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। फिल्म के पोस्टर से महसूस होता है कि यह फिल्म बेहद भव्य होने वाला है। फैंस को भी अब इस फिल्म के रिलीज़ होने का इंतजार है।