मनोरंजन

करण कुंद्रा तेजस्वी प्रकाश के प्यार में हुए पागल, किया उन्होंने प्यार का इजहार।

आज का दिन वैलेनटाइनस् डे के नाम से जाना जाता है। इस दिन को तेजस्वी के लिए और खास बनाने के लिए अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करी है।

नई दिल्ली: इन दोनों को बिग बॉस के घर मे प्यार हुआ था। दोनों ने अपने प्यार का इजहार बिग बॉस में ही किया था। ये दोनों एख दुसरे के लिए इतने पागल है उसका अंदाजा सिर्फ करण कुंद्रा कि सोशल मीडिया कि पोस्ट ही बता सकती है। आज का दिन वैलेनटाइनस् डे के नाम से जाना जाता है। इस दिन को तेजस्वी के लिए और खास बनाने के लिए अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करी है। जब से ये दोनों बिग बॉस से बाहर आए है तब से ये दोनों काफी बार डिनर लंच डेट्स पर स्पॉट हुए हैं। सोशल मीडिया पर इन दोनों के चर्चें होते है।

करण कुंद्रा तेजस्वी प्रकाश
करण कुंद्रा तेजस्वी प्रकाश

यह भी पढ़े-Valentine Day पर विक्की से गले मिली कैटरीना, फैन्स ने देखा उनकी जेब में हाथ….

करण कुंद्रा ने शेयर करी रोमांटिक वीडियो
आज के दिन सब अपने प्यार का इजहार करते है। सब अपने लववन्स को स्पेशल फील कराने के लिए कुछ न कुछ करते है उनके लिए सरपराईज प्लैन करते है। इसी तरह करण कुंद्रा ने भी तेजस्वी को स्पेशल फील कराने के लिए अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करी है उसी के साथ उन्होंने काफी प्यारा कैप्शन भी लिखा हैं।

करण कुंद्रा तेजस्वी प्रकाश
करण कुंद्रा तेजस्वी प्रकाश

करण ने करी कुछ प्यारी बातें
उस वीडियो में इन दोनों कि बिग बॉस कि यादें है। उसमें करण कहते है, “तुम जैसी हो , मुझे पसंद हो। मैं इज्जत करता हुं। हम बहुत अलग टाइप के है। हम रोज लड़ेगे। कपल्स में तो लड़ाईयां होती है। फिर मुझे तुझे मनाना होता है। ये मेरा हक है। लेकिन सबसे जरुरी बात ये हैं कि हम जितना लड़ते है और उतना ही पास आए है।” हर कोई रिलेशनशीप परफेक्ट नहीं होते। सब में उतार चढ़ाव आते ही है। करण कुंद्रा ने कैप्शन लिखा- जब मैं दुआ करता हुं उसमें भी तुझे दो बार याद करता हु लड्डु। उस लड़कि को हैप्पी वैलेनटाइनस् डे।

यह भी देखें- https://youtu.be/iVU9fC5FBcs

close
Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े

संबधित खबरें

Back to top button