Farhan-Shibani के वेडिंग बैश में कपूर और अरोड़ा गर्ल्स में मारी धमाकेदार एंट्री, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो…
बीती रात कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी एक खास मौके पर नजर आये। ये खास मौका था न्यूली वेड फरहान और शिबानी के वेडिंग बैश की। इस खास अवसर पर बॉलीवुड की फेमस गर्ल्स गैंग मलाइका अरोड़ा, करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर और अमृता अरोड़ा पार्टी में ग्रैंड एंट्री मारी। यहां देखें वीडियो।

नई दिल्ली: फरहान अख्तर और शिबानी ने 19 फरबरी को शादी की। शादी के बाद अब दोनों ने बीते रात फिल्म निर्माता रितेश सिधवानी के अपार्टमेंट में पार्टी रखी थी। जहां बॉलीवुड के कई दिग्गज स्टार भी नजर आये। इस पार्टी में कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं, जिन्होंने पैप्स को काफी लुक भी दिए। इंडस्ट्री की ओजी स्टाइल डीवाज़, एक्ट्रेस करीना कपूर खान, मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा और करिश्मा कपूर ने भी बैश में शिरकत की और खूब सुर्खियां बटोरीं। इस गर्ल्स के एंट्री लेते ही जैसे खलबली से मच गयी थी। चारो की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रही है।
बता दें कि बॉलीवुड की चारो एक्ट्रेस बोल्ड ब्लैक ड्रेस में काफी हॉट नजर आयी। पैप्स ने मुंबई में रितेश सिधवानी के घर के बाहर करीना, मलाइका, अमृता और करिश्मा की काफी तस्वीरें भी क्लिक की। करीना, मलाइका, करिश्मा और अमृता ने ब्लैक ड्रेस में ट्विनिंग करते नजर आये। चारो ने ही ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी हुए थी।
अब बात करते हैं एक्ट्रेस की लुक की तो करीना ने पार्टी के लिए वन-शोल्डर सॉलिड ब्लैक ड्रेस को चुना और इसमें हमेशा की तरह करीना बहुत खूबसूरत और साथ ही काफी हॉट लग रही थीं। करीना के एसिमेट्रिकल पहनावा में इकट्ठे कफ के साथ बैलून स्लीव्स वाली ड्रेस को कैरी किया। इसके अलावा करीना ने एनिमल प्रिंटेड हाई हील्स, विंग्ड आईलाइनर, न्यूड लिपस्टिक और बेस मेकअप के साथ अपने लुक को कम्पलीट किया।
बात करें मलाइका के लुक की तो मलाइका ने बोल्ड सी-थ्रू ड्रेस पहनी हुए थी। साथ ही बालों की पोनीटेल, एक गोल्ड क्लच, विंग्ड आईलाइनर, डेवी मेकअप और न्यूड लिप शेड उनके लुक को चार-चांद लगा रहा था। वहीं, करिश्मा कपूर एक काले रंग की मिनी ड्रेस में स्टाइलिश नजर आयी, जिसमें एक वी नेकलाइन भी थी। साथ ही करिश्मा ने स्ट्रैपी ब्लैक हील्स, एक मिनी ब्लैक क्लच और स्लीक बैक पोनीटेल के साथ स्टाइलिश लुक को पूरा किया।
इसकी वीडियो को खुद विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो को देख फैंस की आंखें भी खुली की खुली रह गयी। फैंस भी चारो के लुक की खूब तारीफ कर रहे हैं। ये पहली बार नहीं है जो इस गर्ल्स गैंग ने सबका ध्यान अपनी और आकर्षित किया। चारो एक्ट्रेस आये दिन साथ में कभी पार्टी करते नजर आते हैं तो कभी लंच करते सुर्खियां बटोरते हैं।
इसके अलावा पार्टी में शबाना आज़मी, जावेद अख्तर, दीपिका पादुकोण, रिया चक्रवर्ती, अर्जुन कपूर, अनन्या पांडे, शनाया कपूर, आर्यन खान, सुहाना खान, फराह खान, हर्षवर्धन कपूर, विजय वर्मा, डिनो मोरिया, अर्जुन रामपाल, गैब्रिएला डेमेट्रियड्स सहित कई अन्य हस्तियां भी शामिल हुईं। फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर ने पिछले हफ्ते खंडाला में अपने करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंध गए हैं।