Drishyam 2 : विजय लौट रहे है फिर से कुछ नए झूठ और सच के साथ

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ( Ajay Devgan) की फिल्म दृश्यम वन ( Drishyam 1) दर्शकों को बेहद पसंद आई थीं। अभी रिसेंटली दृश्यम 2 की शूटिंग शुरू हो गई। फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में हो रही है और कुछ समय बाद गोवा में इसकी शूटिंग होगी। दृश्यम वन की स्टोरी जहा खत्म होती है वही के 7 साल बाद शुरू होती है।
अपने परिवार को बचाने के विजय किस हद तक जाते है।इस फिल्म ‘क्राइम-थ्रिलर’ पर बेस्ड हैं।
अजय देवगन ने अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, “एक सफल फ्रेंचाइजी फिल्म का ऑफिशियल रीमेक बनाना सम्मान के साथ-साथ एक चुनौती है। टैलेंट के पावरहाउस, मि. अजय देवगन के साथ काम करने का मौका मिलना, किसी भी क्रिएटिव इंसान के लिए मोरल-बूस्टर है। उनकी यूनिक एंफ्लुएंस पर्सनली मेरे लिए निस्संदेह सबसे कमाल का अनुभव है। जस्टिफाइड लेकिन एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी तरीके से अलग-अलग विजुअल्स के जरिए अपने दृष्टिकोण और विजन से किसी कहानी को फिर से कहना रोमांचक है। फिल्म की सेटिंग और मूड, क्रक्स को ऊपर उठाने के साथ ही इसे शुरू से ही दिलचस्प बनाता है।”
दृश्यम वन में अजय देवगन का कैरेक्टर विजय दर्शकों को बहुत पसंद आया था। स्पेशली उनका इतने कॉन्फिडेंटिली झूठ बोलना पूरे मूवी में सबको इंप्रेस कर दिया था। फिल्म देखने के बाद सभी को 2 और 3 अक्टूबर को उनकी फैमिली छुट्टियों पर गई थीं। इसके सीक्वल में आप अजय को विजय के किरदार को वापिस देखेंगे। फिल्म की कहानी इस बार भी वैसे ही थ्रिलिंग होगी जो की ऑडियंस को कन्फ्यूज करने और सोचने पर मजबूर कर देगी।