Disha Patani का ये Bikini अवतार फैंस के दिलों पर चला रहा है गोली
अपनी ताजा इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर दिशा पटानी (Disha Patani) चर्चा में हैं। यह पहली बार नहीं है जब दिशा पटानी ने इंस्टग्राम पर चर्चा का विषय बनी हों। हाल ही में उन्होने अपनी ऐसी तस्वीर पोस्ट की जिसे उनके फैंस बार-बार देख रहे हैं।

अपनी ताजा इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर दिशा पटानी (Disha Patani) चर्चा में हैं। यह पहली बार नहीं है जब दिशा पटानी ने इंस्टग्राम पर चर्चा का विषय बनी हों। हाल ही में उन्होने अपनी ऐसी तस्वीर पोस्ट की जिसे उनके फैंस बार-बार देख रहे हैं। इस पोस्ट पर जमकर दिल वाले इमोजी और कमेंट आ रहे हैं।
Disha Patani की बिकनी फोटो –
अभिनेत्री दिशा पटानी ने इस बार इंस्टाग्राम पर बिकिनी पहने हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की है। उनकी यह तस्वीर किसी समुद्र तट की है। उनके चेहरे पर पड़ती सूर्य की किरणों से उनका चेहरा बेहद खिला हुआ नजर आ रहा है। उनकी इसी अदा को देखकर उनके फैंस इस फोटो को देख दिवाने हो गए हैं।
वायरल है Disha Patani की ये फोटो –
View this post on Instagram
Women’s Day 2022: ये पांच फल हैं महिलाओं के दिल के बेहद करीब, जानें इसके पीछे की वजह
बता दें कि फिलहाल के लिए दिशा पटानी सुपरस्टार सलमान खान के साथ हैं। दिशा पटानी लगातार दुबई में मंच पर आग लगा रही हैं। दुबई में सलमान खान की ‘दा-बैंग द टूर – रीलोडेड’ के दौरान दिशा पटानी अपने हिट गानों पर हिट डांस कर रही हैं। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिशा ने अपने प्रदर्शन से दो वीडियो साझा किए। पहले वीडियो में वह अपने ही आइटम सॉन्ग ‘डू यू लव मी’ पर थिरकती नजर आ रही थीं।
Disha ने ऐसे Tiger को किया था Birthday Wish-
इतना ही नहीं हाल ही में दिशा पटानी ने अपने बेस्ट फ्रेंड टाइगर श्रॉफ के जन्मदिन पर एक विशेष वीडियो भी शेयर किया था। दिशा ने लिखा, “हैप्पीेस्ट बी’डे माय बेस्ट फ्रेंड (रेड हार्ट इमोजी) आपकी कड़ी मेहनत और सबसे खूबसूरत आत्मा से हममें से लाखों लोगों को प्रेरित करने के लिए धन्यवाद, आप सुंदर हैं”। टाइगर की मां आयशा श्रॉफ ने भी वीडियो पर प्रतिक्रिया दी और लाल दिल वाले इमोजी से भरी आंखें शेयर की।
View this post on Instagram
एक विलेन रिटन्स में नजर आएंगे दिशा –
जल्द ही आपको दिशा पटानी 2022 में धर्मा प्रोडक्शंस की एक्शन-फ्रैंचाइज़ी ‘योद्धा’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा और मोहित सूरी की ‘एक विलेन रिटर्न्स’ (Ek Villian Returns) में दिखाई देने वाली हैं।