मनोरंजन

Aditya Roy Kapur और Mrunal Thakur की क्राइम थ्रिलर को मिला नाम, हिंदी रीमेक Gumraah में जल्द नज़र आएंगे एक साथ 

आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर की फिल्म की शूटिंग शुरू होने के छह महीने से अधिक समय के बाद, निर्माताओं ने आखिरकार इसके टाइटल, गुमराह (Gumraah) का खुलासा कर दिया है। आगामी थ्रिलर फिल्म में, आदित्य डबल भूमिका में दिखाई देंगे और मृणाल एक पुलिस वाले की भूमिका निभाएंगी।

Gumraah: सुपर 30, धमका, तूफान और जर्सी जैसे हिट फिल्मों के बाद अब मृणाल ठाकुर जल्द ही नई फिमों में नज़र आने वाली है। आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) की अनटाइटल्ड फिल्म का नाम अब सामने आ गया है। ये दोनों बड़े सितारे जल्द ही गुमराह (Gumraah) में दिखाई देंगे। सच्ची घटनाओं पर आधारित इस क्राइम थ्रिलर फिल्म में आदित्य डबल रोल में हैं। गुमराह (Gumraah) तमिल फिल्म थडम (Thadam) का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म को नवोदित निर्देशक वर्धन केतकर (Vardhan Ketkar) द्वारा निर्देश किया गया है।

आदित्य और मृणाल ठाकुर की अनटाइटल्ड फिल्म अब गुमराह (Gumraah)

आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर की फिल्म की शूटिंग शुरू होने के छह महीने से अधिक समय के बाद, निर्माताओं ने आखिरकार इसके टाइटल, गुमराह (Gumraah) का खुलासा कर दिया है। आगामी थ्रिलर फिल्म में, आदित्य डबल भूमिका में दिखाई देंगे और मृणाल एक पुलिस वाले की भूमिका निभाएंगी।

आदित्य ने पूरा किया Gumraah का पहला शेड्यूल

आदित्य रॉय कपूर ने गुमराह का पहला शेड्यूल पूरा कर लिया है और इसके दूसरे शेड्यूल की शूटिंग आज यानी 10 मई से शुरू कर दी है। इसके अलावा मृणाल ठाकुर ने रोनित रॉय के साथ मुंबई में दूसरे शेड्यूल की शूटिंग भी शुरू कर दी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mrunal Thakur (@mrunalthakur)

सिद्धार्थ मल्होत्रा को किया गया साइन

आदित्य रॉय कपूर से पहले, सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​को थडम (Thadam) की हिंदी रीमेक में मुख्य भूमिका निभाने के लिए साइन किया गया था। हालांकि, उन्होंने अज्ञात कारणों से इस प्रोजेक्ट से बाहर कर दिया। 4 मार्च, 2020 को, सिद्धार्थ ने ट्विटर पर निर्माता भूषण कुमार और मुराद खेतानी के साथ एक तस्वीर साझा की और लिखा, “दोहरी मुसीबत! @itsbhushankumar, @MuradKhetani और #VardhanKetkar के साथ मिलकर इस अल्टीमेट एंटरटेनमेंट  थ्रिलर का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं। देखिये 20 नवंबर, 2020  को बड़े परदे पर।”

थडम (Thadam) के बारे में

मागीज़ थिरुमेनी (Magizh Thirumeni) द्वारा निर्देशित, थडम एक तमिल फिल्म है जो मार्च 2019 में रिलीज़ हुई थी। इसमें अरुण विजय, तान्या होप, स्मृति वेंकट और विद्या प्रदीप हैं। फिल्म की कहानी एक युवक की हत्या के इर्द-गिर्द घूमती है। भ्रम तब पैदा होता है जब हत्या का मुख्य आरोपी एक जैसा दिखता है।

गुमराहा (Gumraah) के बारे में

इस फिल्म के साथ निर्देशक वर्धन केतकर अपना डेब्यू कर रहें हैं। इस  फिल्म का निर्माण भूषण कुमार की टी-सीरीज़ और मुराद खेतानी के सिने 1 स्टूडियो द्वारा किया जा रहा है। ऐसे में आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर की नई फिल्म बड़े पर्दे पर क्या कमाल दिखाएगी और इस फिल्म को कब रिलीज किया जायेगा अब इसी का इंतजार रहेगा।

close
Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े

संबधित खबरें

Back to top button