एजुकेशन

AICTE ने “AICTE Fit India” कार्यक्रम किया लॉन्च

एआईसीटीई अटल अकादमी ने "आर्ट ऑफ लिविंग" के सहयोग से 1 जून से 20 जून, 2022 तक योग की 20 दिनों की संरचित और अनुक्रमिक श्रृंखला आयोजित की। इस कार्यक्रम के लिए लगभग 15 हजार पंजीकरण और 30 हजार से अधिक बार देखे जाने के साथ जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली।

एआईसीटीई अटल अकादमी ने “आर्ट ऑफ लिविंग” के सहयोग से 1 जून से 20 जून, 2022 तक योग की 20 दिनों की संरचित और अनुक्रमिक श्रृंखला आयोजित की। इस कार्यक्रम के लिए लगभग 15 हजार पंजीकरण और 30 हजार से अधिक बार देखे जाने के साथ जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। योग सत्र विभिन्न विषयों पर आयोजित किए गए जिनमें संयुक्त गतिशीलता, डेस्कटॉप योग, पावर योग, कोर योग, सरवाइकल प्रबंधन, पशु योग, शक्ति और लचीलापन आदि शामिल हैं।

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 29 अगस्त, 2019 को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर “फिट इंडिया मूवमेंट” की शुरुआत की थी। स्वस्थ और खुशहाल भारत के लिए माननीय प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित संस्थान के शिक्षक / छात्रों के लिए स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त, 2021 को “एआईसीटीई फिट इंडिया चैलेंज” का शुभारंभ किया गया था। कुल 3 श्रेणियों में 183 प्रतिभागियों को विजेता घोषित किया गया।

AICTE ने ‘Agnipath Scheme’ का किया स्वागत, उच्च शिक्षा और NCF में शामिल करने की कही बात

03 श्रेणियों में ‘एआईसीटीई फिट इंडिया चैलेंज’ के विजेताओं ने 21 जून, 2022 को “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस” पर भारत भर में कुल 132 स्थानों पर अपने संस्थानों और पड़ोसी संस्थानों के छात्रों, शिक्षक सदस्यों, गैर-शिक्षण कर्मचारियों, अभिभावकों आदि को शामिल करते हुए योग का आयोजन किया।

close
Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े

संबधित खबरें

Back to top button