Today’s Gold Price: सोने के रेट से लगी बाजारों में आग, 50 हजार के ऊपर गया दाम, जानें 14 से 24 कैरट तक की कीमत
सोने के रेट दिनों दिन हाई होते जा रहे हैं। जिसके वजह से ग्राहकों के चहेरे पर मायूसी छा गयी है। आपको पता है इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोने के रेट ने तोड़ा नया रिकॉर्ड। 50 हजार के पार हुआ रेट।

नई दिल्ली: अगर आप सोने या चांदी के गहने खरीदने के शौखीन हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्व हो सकती है। सोने के रेट दिनों दिन हाई होते जा रहे हैं। जिसके वजह से एक बार फिर बाजारों में ग्राहक के चेहेरे पर मायूसी छा गयी है। कहा जा रहा कि आने वाले हफ्ते में सोने और चांदी के रेट और भी ज्यादा बढ़ सकते हैं। सोने के साथ-साथ चांदी के रेट में भी तेजी देखने को मिल है।
बताते चले कि कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को सोना 117 रुपये से मेंहगा होकर 50089 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। वहीं शुक्रवार को सोना बाजारों में 49972 रुपये प्रति 10 ग्राम ट्रेड कर रहा था। बात करें चांदी कि तो चांदी भी इस कारोबारी सोमवार को 154 रुपये से बढ़ कर होकर 63661 रुपये प्रति किलो हो गई है।
यहां जानें 14 से 24 कैरट तक की कीमत:
आपको बता दें कि सोमवार को 24 कैरेट सोना लगभग 117 रुपये मेंहगा होकर 50089 रुपये, 23 कैरेट सोना 114 रुपये बढ़ कर 49888 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 108 मेंहगा होकर 45882 रुपये, वहीं, 18 कैरेट वाला सोना 88 रुपये सस्ता होकर 37567 रुपये और 14 कैरेट सोना का दाम 68 रुपये से सस्ता होकर 29302 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी अपने ऑल टाइम हाई रेट से लगभग 16319 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का हाई रेट 79980 रुपये प्रति किलो है।
ये बैंक दे रहा अपने ग्राहकों को धमाकेदार ऑफर, घर बैठे भी पा सकते हैं इतने लाख रुपये, जानें कैसे?
आप अगर सोने की शुद्धता जानना चाहते हैं तो इसके लिए हमारे सरकार द्वारा एक ऐप बनाया गया है। इस ऐप का नाम है बीआईएस केयर ऐप। इस ऐप द्वारा आप सोने की शुद्धता पहचान सकते हैं साथ ही सोने और चांदी से जुड़ी कोई भी शिकायत यहां दर्ज करवा सकते हैं।
बादाम हलवा जो दें आपको अंदर से ताकत और बनाए स्ट्रांग, जानें स्वादिष्ट हलवा बनाने का आसान तरीका…