Tik Tok: चीन के सबसे लोकप्रिय मोबाइल एप को लगा एक और झटका
चीन की सबसे चर्चित और लोकप्रिय मोबाइल एप यानी टिक टॉक (Tik tok) को एक और झटका लगा है। यह झटका चीन के करीबी देश यानी पाकिस्तान ने दिया है।
चीन की सबसे चर्चित और लोकप्रिय मोबाइल एप यानी टिक टॉक (Tik tok) को एक और झटका लगा है। यह झटका चीन के करीबी देश यानी पाकिस्तान ने दिया है। चीन के सबसे करीबी सहयोगी यानी पाकिस्तान ने अब टिक टॉक पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। यह फैसला पाकिस्तान के पेशावर हाई कोर्ट के आदेश दिए जानें के बाद लिया गया है। वहीं, पाकिस्तान की नियामक संस्था पाकिस्तान टेलीकॉम अथॉरिटी (PTA) के प्रवक्ता खुर्रम मेहरन ने बताया कि संस्था अदालत के आदेश का पालन करेंगा और टिक टॉक पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। बता दें कि इस ऐप को लेकर पेशावर हाई कोर्ट में एक याचिका दायर कि गई थी, उसमें कहा गया था कि यह मोबाइल एप्लीकेशन अश्लील सामग्री को बढ़ावा देती हैं।
कोर्ट ने कहीं ये बातें-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोर्ट ने कहा की यह फैसला (टिक टॉक पर प्रतिबंध लगाने का) सबूत के आधार पर लिया गया है। ऐसे में इस संबंध में टिक टॉक के प्रतिनिधि ने बयान जारी कर कहा वह अदालत के आदेश को देखकर आगे की कार्रवाई करेंगे। आपको बता दें कि भारत में पिछले साल टिक टॉक को केंद्रीय सरकार द्वारा भारत में टिक टॉक पर प्रतिबंध लगाया था। साथ ही भारत सरकार ने कई चीनी ऐप्स पर डेटा लीक और प्राइवेसी को बैन किया था।
IPL 2021: 7 ऐसी चीज़ें जो बनाएंगी आईपीएल 2021 को पिछले आईपीएल से कुछ अलग
क्यों उठाना पड़ा टिक टॉक के खिलाफ ऐसा कदम-
हाल ही में पाकिस्तान के कराची शहर में टिक टॉक पर वीडियो डालने पर दो गुटों में संघर्ष हुआ जिसमें 16 व्यक्ति घायल हो गए थे। जिसका अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है। बता दें, पाकिस्तान में टिक टॉक सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाला मोबाइल एप है। वहीं, टिक टॉक पर पूर्व में दक्षिण एशिया के मुस्लिम देशों ने प्रतिबंध लगाया था। लेकिन दस दिन के बाद ही यह प्रतिबंध वापस ले लिया गया।
IPL में हैट्रिक लेने वाले इन टॉप-5 गेंदबाजों के बारे में यहां सबकुछ जान लें