Kangana को देश से बाहर निकालने की उठी मांग, फूंके गए पुतले
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) आए दिन विवादों को न्यौता देती रहती हैं। अब भले ही इन विवादों से उनका ही नुकसान क्यों न हो जाए। इस बार कंगना ने महात्मा गांधी को लेकर विवादित टिप्पणी की है।
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) आए दिन विवादों को न्यौता देती रहती हैं। अब भले ही इन विवादों से उनका ही नुकसान क्यों न हो जाए। इस बार कंगना ने महात्मा गांधी को लेकर विवादित टिप्पणी की है। जिसके बाद से विवाद काफी बढ़ रहा है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही कंगना ने 1947 में मिली देश की आजादी को भीख में मिली आजादी बताया था और कहा था कि देश को 2014 में असल मायने में आजादी मिली है।
महात्मा गांधी पर कंगना ने लगाए आरोप-
कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है। जिसमें उन्होंने महात्मा गांधी पर निशाना साधते हुआ उन्हे “सत्ता का भूखा और चालाक बताया।” साथ ही कंगना से लोगों से अपील की कि वो सब भी अपना हीरो समझदारी से चुनें। कंगना यहीं नहीं रुकी उन्होंने आगे लिखा कि “अगर तुम्हारे कोई एक गाल पर थप्पड़ मारे तो, दूसरा गाल आगे करने से आजादी नहीं मिलती है।”
महात्मा गांधी और भगत सिंह पर बोलीं कंगना-
कंगना ने अपने एक दूसरे पोस्ट में लिखा हैं कि, गांधी जी ने कभी भगत सिंह और नेताजी का समर्थन नहीं किया। कई ऐसे सबूत हैं जो बताते हैं कि वो चाहते थे कि “भगत सिंह को फांसी हो जांए।”
पद्मश्री वापस लेने की उठी मांग-
इन सारे विवादों के बीच लोग कंगना से उनका पद्मश्री पुरस्कार वापस लेने की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा राजस्थान में महिला कांग्रेस ने कंगना के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज करवाई हैं।
Prithviraj का टीजर देख राजपूत और गुर्जर समाज ने अक्षय को दी ये धमकी
इंदौर में फूंका कंगना का पुतला-
कंगना के भीख में मिली आज़ादी वाले विवादित बयान को लेकर भोपाल के इंदौर में स्वतंत्रता सेनानी के वंशज ग़ुस्से में आ गए। जिसके बाद उन सभी ने मिलकर कंगना के नाम का “पुतला” फूंक है। साथ ही वहाँ “कंगना रनौत मुर्दाबाद” और “कंगना को देश से बाहर निकालो” जैसे नारे भी लगाए जा गए।